logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

system
तंत्र
किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए अनेक उपस्करों का एक संयोजन । उदाहरण के लिए स्वचालित तोप चलाने वाले तंत्र में एक अनुवर्ती रेडार कंप्यूटर और तोप सम्मिलित हो सकते हैं ।

syzygy
युति-वियुति बिंदु
खगोलीय पिंड की कक्षा में उन दो बिंदुओं में से कोई बिंदु जहाँ पिंड सूर्य के साथ युति या वियुति की स्थिति में हो, विशेष रूप से चंद्र-कक्षा में वे स्थान जहाँ सूर्य, चंद्र और पृथ्वी एक सरल रेखा में होते हैं, अर्थात् जहाँ चंद्र का प्रसर कोण 00 या 1800 हो ।


logo