logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

schmitt trigger circuit
श्मिट ट्रिगर परिपथ
एक प्रकार का द्विस्थिक स्पंद जनित्र जिसमें स्विचन के द्वारा a.c. निवेश सिग्नल को एक आयताकार निर्गत स्पंद के रूप में परिवर्तित किया जाता है । यह निर्गत स्पंद केवल उसी समय उत्पन्न होता है जबकि निवेश - वोल्टता का मान किसी d.c. मान से अधिक बना रहे ।

Schottky effect
शॉटकी प्रभाव
किसी तापयनिक नलिका की ऐनोडी दार में वृद्धि जो रिचर्डसन समीकरण द्वारा परिकलित मान से अपेक्षाकृत अधिक होती है । जब कैथोड के पृष्ठ पर ऐनोड द्वारा विद्युत् - क्षेत्र उत्पन्न होता है तो कार्य फलन का मान कम हो जाता है जिसके कारण यह वृद्धि प्राप्त होती है ।

schottky noise
शाटकी रव
देखें- shot noise ।

Schrodinger`s wave equation
श्रोडिंगर तरंग समीकरण
श्रोडिंगर द्वारा प्रतिपादित तरंग यांत्रिकी का एक आधारभूत समीकरण जो किसी बल क्षेत्र में गतिशील कण की संगत तरंग का व्यावहार दर्शाता है । यह दे ब्रागली समीकरण पर आधारित है जिसके अनुसार कोई कण अपने कणिकामय गुणधर्मों के अलावा एक तरंग के रूप में आचरण करता है ।
जिसके तरंग दैर्ध्य λ का मान (Formula) होता है जहां p संवेग है और h प्लांक नियतांक
कण की इस गति की व्याख्या तरंग फलन द्वारा की जाती है जो कि स्थिति और समय का एक संमिश्र फलन है । यह गति निम्नलिखित श्रोडिंगर समीकरण द्वारा प्रदर्शित की जाती है (Formula) जहाँ (Formula) Δ2 लाप्लास संकारक, m कण का द्रव्यमान, V स्थितिज ऊर्जा और t समय है ।
यह श्रोडिंगर समीकरण का समय-आश्रित रूप है । कण की स्थिर अवस्थाओं के अध्ययन में उदाहरणार्थ एक अणु के लिए को एक दूसरे फलन द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया जाता है । फलन केवल स्थिति निर्देशांकों पर ही निर्भर करता है । श्रोडिंगर समीकरण का समय-अनाश्रित रूप निम्नलिखित है- (Formula) अथवा (Formula) जहाँ E कण की पूर्ण ऊर्जा है ।
इस समीकरण के हल E के कुछ विशिष्ट मानों के लिए ही प्राप्त किये जा सकते हैं । इन मानों को आइगन फलन कहते हैं । प्रत्येक मान के संगत एक आइगन फलन होता है । विभिन्न बोर कक्षाओं की ऊर्जाएँ आइगन ऊर्जाओं के समरूप होती हैं । तरंग फलन की भौतिक व्याक्या इस प्रकार की जाती है कि किसी बिंदु पर (Formula) का मान उस बिंदु के आस-पास dv आयतन में कण के पाये जाने की प्रायिकता दर्शाता है ।

scintillation
श्रोडिंगर समीकरण
मूल कणों के तरंग-स्वभाव को व्यक्त करने वाला एक तरंग यांत्रिक समीकरण । यह द्रव्य के गुणधर्मों को व्यक्त करने का मूल आधार होता है । इस समीकरण को साधारणयता इस प्रकार व्यक्त किया जाता हैः (Formula) जिसमें (x,y,z,) तरंग-फलन, m मूलकण का द्रव्यमान, h प्लांक-नियतांक, E कुल ऊर्जा और v स्थितिज-ऊर्जा है ।
यह समीकरण तरंग रूप में व्यवहार करने वाली किसी कण की, क्षेत्र के रूप में, सर्वाधिक संभावित अवस्थाओं को बतलाता है ।

scintillation
प्रसुफुरण, प्रस्फुर
1. विकिरण के संघट्ट के फलस्वरूप किसी विशिषअट पदार्थ (प्रस्फरित्र) से अल्प क्षणदीप्ति का उत्पन्न होना । इसमें प्रत्येक आपतित कण एक क्षणदीप्ति उत्पन्न करता है ।
2. किसी आयनित कण या फोटॉन द्वारा फॉस्फर में उत्पन्न क्षणदीप्ति ।

scintillation
प्रस्फुट (प्रस्फुरण)
यशद सल्फ़ाइड आदि स्फुरदीप्त (phosphorescent) पदार्थ की पतली तह से साधारणतया ऐल्फ़ा कणों के टकराने पर दिखा देने वाली क्षणिक चमक ।

scintillation counter
प्रस्फरण गणित्र
एक ऐसा गणित्र जिसमें किसी प्रतिदीप्तिशील पदार्थ में आयनित विकिरण द्वारा उत्पन्न प्रस्फुरण का संसूचन होता है तथा इसकी गणना गुणक प्राकशनली और संबंधित इलेक्ट्रॉनीय परिपथ से की जाती है । इसका उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में नाभिकीय शोध कार्य में तथा रेडियोऐक्टिव अयस्क की खोज के लिए अधिक होता है । इस प्रकार के गणित्र में प्रस्फुरण क्रिस्टल, गुणक प्रकाशनली और प्रवर्द्धक तथा सोपानी परिपथ होते हैं ।

Screen grid
वरक ग्रिड
इलेक्ट्रॉन-नलिका के नियंत्रक ग्रिड और ऐनोड के बीच में स्थित एक ग्रिड जिसे प्रायः एक नियत धन-विभव पर रखा जाता है । इससे आवश्यक ग्रिड और कैथोड के बीच वाले स्थान में ऐनोड का स्थिर वैद्युत प्रभाव कम हो जाता है।

screen grid modulation
आवरक ग्रिड मॉडुलन
दूर संचार में काम आने वाला एक प्रकार का मॉडुलन जो किसी बहुग्रिड इलेक्ट्रॉन - नलिका के आवरक ग्रिड - परिपथ में जिसमें वाहक मौजूद है मॉडुलक सिग्नल लगाकर उत्पन्न किया जाता है ।


logo