logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

sine galvanometer
साइन गैल्वैनोमीटर (ज्या धारामापी)
यह उपकरण स्पर्शज्या धारामापी के समान ही बना होता है पर इसमें जब कुंडली में धारा प्रवाहित हो रही हो तब कुंडली और स्केल को घुमा कर चुंबकीय सूची को कुंडली के ही समतल में कर लिया जाता है । यदि इस अवस्था में कुंडली के तल और चुंबकीय याम्योत्त्र तल के बीच का कोण हो तो विद्युत् - धारा i = K sin θ; जहाँ K एक स्थिरांक है ।

singing flame
गायक ज्वाला
हाइड्रोजन या कार्बन मोनो-ऑक्साइड के जेट को बड़े व्यास की एक लंबी खुली नलिका में जलाने पर, उपयुक्त अवस्था में संगीतिक स्वर उत्पन्न होता है । इसे गायक ज्वाला कहते हैं । यह स्वर - नलिका की वायु के स्वभाविक कंपनों के कारण होता है और उनका पोषण ज्वाला की ऊष्मा के द्वारा होता रहता है । ज्वाला के भी कंपन होते हैं और उसकी ऊष्‍मा नलिका की वायु को एक समान दर से नहीं प्राप्त होती । वस्तुतः गैस नलिका और वायु नलिका दोनों में ही अप्रगामी तरंगें होती हैं और जेट की ज्वाला को वायु नलिका में ऊपर - नीचे हटा कर उपयुक्त स्थान पर रखना पड़ता ह ।

single bond
एक-आबंध
दो एक-संयोजी परमाणुओं के बीच पाया जाने वाला आबंध । यह दो इलेक्ट्रॉनों के सहभाजन से बनता है जबकि प्रत्येक परमाणु एक इलेक्ट्रॉन देता है । इस प्रकार मेथेन में चार एक-आबंध होते हैं जिन्हें इस प्रकार लिखा जा सकता हैः (Formula)

single crystal
एकल क्रिस्टल
एक क्रिस्टल जिसके सभी भागों की क्रिस्टलिकीय संरचना एक समान होती है ।

single phase
एकल प्रावस्था / एकल कला
किसी वैद्युत तंत्र अथवा उपकरण में केवल एक ही प्रत्यावर्ती वोल्टता वाली प्रावस्था ।

single side band modulation
एकल पार्श्व बैंड मॉडुलन
एक प्रकार का मॉडुलन जो किसी आयाम मॉडुलन तरंग से किसी एक पार्श्व बैंड के सभी घटकों का विलोप कर देने से प्राप्त होता है ।

single side band transmission
एकल पार्श्व बैंड संचरण
एक प्रकार का तरंग-संचरण जिसमें केवल एक पार्श्व बैंड का संचरण किया जाता है और दूसेर पार्श्‍व बैंड का निरोध कर दिया जाता है । इस संचरण में वाहक को भी हटाया या निरूद्ध किया जा सकता है ।

single valued function
एकमानी फलन
वह फलन जिसमें प्रांत के प्रत्येक बिंदु के लिए परिसर का ठीक एक ही संगत बिंदु होता है ।

singular integral
विचित्र समाकल
किसी अवकल समीकरण का वह हल जिसे इस अवकल समीकरण के व्यापक हल में प्राचलों को विशेष मान देने पर प्राप्त न किया जा सकता हो; यह व्यापक हल द्वारा निरूपित वक्र - काल के अन्वालोप का समीकरण होता है । पर्याय - विचित्र हल ।

singular matrix
अव्युत्क्रमणीय मैट्रिक्स
वह वर्ग मैट्रक्स जिसका सारणिक शून्य होता है; और इसलिए जिसका कोई व्युत्क्रम मैट्रिक्स न हो ।


logo