logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

silvering
रजतन
रजन लवणों के अपचयन आदि रासायनिक विधियों से अथवा विद्युत् अपघटन द्वारा धात्विक रजत का लेप करना ।

similar figures
समरूप आकृतियाँ
दो ऐसी ज्यामितीय आकृतियाँ जिनमें से एक के प्रत्येक बिंदु के निर्देशांक को किसी अचर से गुणा करने पर वह दूसरी आकृति के साथ सर्वसम हो जाए । यदि दो समरूप आकृतियों की संगत लंबाइयाँ k के अनुपात में हो तो इनके संगत क्षेत्रफल k2 के अनुपात में और संगत आयतन k3 के अनुपात में होते हैं ।

similar group
सरल समूह
कोई ऐसा समूह जिसका कोई अतुच्छ उपसमूह न हो, अर्थात् वह समूह जिसके उपसमूह या तो स्वयं वह समूह ही हो या जिसमें समूह के तत्समक अवयव के अलावा और कोई अवयव ही न हों ।

simple harmonic motion
सरल आवर्त गति
यदि किसी वस्तु को उसके संतुलन बिंदु से विस्थापित करने से उस पर ऐसा प्रतिस्थापक बल लगे जो उस विस्थापन का समानुपाती हो और जिसकी दिशआ विस्थापन की दिशा से विपरीत हो तो उसकी दोलन गति को सरल आवृर्त गति कहते हैं । घड़ी के लोलक की गति के समान उसकी दिशा बार - बार बदलती रहती है और किसी नियत काल के अंतराल से उसके विस्थापन, वेग आदि बार- बार अपने पूर्ण मानों को प्राप्त कर लेते हैं । इस अंतराल को उसका आवर्त काल कहते हैं । यदि उस वस्तु का द्रव्यमान m हो और किसी क्षण t पर उसका विस्थापन x हो तो उस पर लगने वाला प्रतिस्थापक बल kx होगा और उसका गति समीकरण होगाः (Formula) अर्थात् x = A sin ωt जिसमें k एक स्थिरांक है और (Formula) है । स्पष्ट है कि महत्तम विस्थापन =A होगा । इसे आयाम कहते हैं और आवर्तकाल होगा (Formula) इस प्रतिस्थापन बल का कारण लोलक मे पृथ्वी का गुरूत्वाकर्षण और स्वरित्र द्विभुज आदि में प्रत्यास्थ बल होता है ।

simple harmonic motion
सरल आर्वत गति
यदि कोई कण किसी बल के अधीन एक सरल रेखा में इस प्रकार गतिशील हो कि उसका त्वरण सदैव उस रेखा में स्थित किसी एक नियत बिंदु की ओर संचालित हो तथा वह उस नियत बिंदु से ली गई दूरी के अनुपात में विचरणशील होतो उस कण की इस गति को सरल आवर्त गति कहा जाता है यदि नियत बिंदु मूल बिंदु हो और x- अक्ष सरल रेखा हो तो कण का त्वरण -k2x होता है जहाँ k एक अचर है अर्थात् कण का गति - समीकरण यह होता है (Formula)

simple microscope
आवर्धक लेन्स
यह एक उत्तल लैंस होता है जिसकी फ़ोकस दूरी छोटी होत है । इसमें से देखने पर छोटी चीजें बड़ी दिखाई देती हैं ।

simple pendulum
सरल लोलक
नगण्य द्रव्यमान के अवितान्य धागे द्वारा किसी बिंदु से लटकाया छोटा किंतु भारी गोला जो पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल के कारण दोलन करता है । यदि दोलन का आयाम छोटा हो, तो (Formula) जिसमें 1 = लोलक की लंबाई, g = गुरूत्वीय त्वरण T = आवर्त - काल ।

siultaneous equation
युगपत् समीकरण
दो या दो से अधिक समीकरण जो अज्ञात राशियों के एक ही मानों के लिए एक साथ सत्य होते हों, जैसे 3x + 5 = 13 और 5x + 7y = 19 में x = 1, y = 2 के लिए सत्य है । ये समीकरण किसी भी घात के हो सकते हैं और घात समान तता भिन्न भी हो सकते हैं, जैसे, x+y = 7, x2 + y2 = 25 ये x = 3 तथा y = 4 के लिए सत्य हैं ।

sine
ज्या
किसी समकोण त्रिभुज में किसी कोण के सामने की लंब भुजा और कर्ण का अनुपात । संमिश्र समतल में किसी संमिश्र चर z की ज्या यह हैः (Formula)

sine curve
साइन वक्र, ज्या वक्र
y = sin x का वक्र । यह वक्र मूल बिंदु और x- अक्ष के उन सभी बिंदुओं से होकर जाता है जिनके भुजाक्ष π (रेडियन) के गुणज होते हैं । यह वक्र x-अक्ष की ओर अवतल होता है और x- अक्ष से वक्र की अधिकतम दूरी एक के बराबर होती है ।


logo