logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

signal
संकेत, सिग्नल
आँकड़ों की जानकारी देने के लिए संप्रेषित कोई तत्व, अर्थात् वह भौतिक तत्व घटना, या राशि जिसका समारंभ और नियंत्रण किसी एक स्रोत से किया जा सके और जिसको किसी लक्ष्य पर संप्रेषित किया जा सके । संकेत प्रायः ऐसे आँकड़ों का प्तिनिधित्व करते हैं, जिनकी जानकारी किसी व्यक्ति या यंत्र के ले अपेक्षित होती है ।

signal generator
संकेत जनित्र
एक परीक्षक यंत्र जिसे अमॉडुलित अथवा समस्वरक मॉडुलित r.f सेकेत / वोल्टता को किसी ज्ञात आत्ति पर उत्पन्न करने के लिए सेट किया जाता है । इसकी आवश्यकता सर्विस अभिग्राही और प्रवर्धकों के लिए होती है ।

signal level
सिग्नल-स्तर
किसी संचरण-तंत्र में एक बिंदु पर सिग्नल के स्तर और स्वेच्छा से निर्दिष्ट किसी निर्देश सिग्नल के स्तर के बीच का अंतर । सामान्यतया इसे डेसिबल में व्यक्त किया जाता है । यदि निर्देश स्तर मिलीवोल्ट या मिलीवाट हो तो सिग्नल-स्तर dbm व्यक्त किया जाता है और यदि निर्देश-स्तर 1 माइक्रोवोल्ट या 1 माइक्रोवॉट हो तो यह स्तर dbμ में व्यक्त काय जाता है ।

signal output
सिग्नल-निर्गम
किसी तंत्र या अवयव द्वारा प्रदान किया हुआ सिग्नल ।

signal to noise ratio
संकेत-बाधानुपात, सिग्नल-रव अनुपात
किसी बिंदु पर इष्ट सिग्नल के आयाम तथा उसी बिंदु पर रव-सिग्नल के आयाम के बीच का अनुपात । यह डेसीबेल में व्यक्त किया जाता है । साधारणतया स्पंद रव के लिए शिखर मान का प्रयोग होता है जबकि r.m.s. मान का प्रयोग यादृच्छिक रव के लिए होता है ।

significance
सार्थकता
किसी प्रभाव से संबंधित परिकल्पना के परीक्षण में वह स्थिति जहाँ परीक्षण के लिए प्रयुक्त प्रतिदर्शंजों के मान स्वीकरण-सीमाओं के बाहर आते हों और इस प्रकार उस प्रभाव की उपस्थिति के प्रभाव की परिकल्पना अस्वीकृत हो जाती हो ।

significance level
सार्थकता स्तर
किसी निराकरणीय परिकल्पना की स्वीकार्यता को जांचने के लिए स्वीकृत एक लघु प्रायिकता । विचाराधीन सांख्यिकीय बंटन के किसी प्रतिदर्शज का प्रेक्षित मान किसी पूर्वनिर्धारित परिसर के बाहर हो, इसकी प्रायिकता यदि उपर्युक्त प्रायिकता से कम हो तो परिकल्पना का निराकरण कर सकते हैं ।

silicon control rectifier
सिलिकन नियंत्रण दिष्टकारी
थायरेट्रॉन की एक समतुल्य ठोस अवस्था युक्ति यह एक चार स्तर (p-n-p-n) वाली अर्धचालक युक्ति होती है जो सामान्यतः खुले परिपथ की तरह काम करती है परंतु गेट टर्मिनल पर उपयुक्त सिग्नल लगाने से शीघ्र ही एकल संधि वाले सिलिकन दिष्टकारी की चालक दशा में आ जाती है ।

sililcon rectifier
सिलिकन दिष्टकारी
एक प्रकार का धात्विक दिष्टकारी जिसमें किसी उच्च शुद्धता वाले सिलिकन के पटल में बनी हुई मिश्रातु संधि द्वारा दिष्टकरण की प्रक्रिया होती है ।

silicon resistor
सिलिकॉन प्रतिरोधक
एक प्रकार का विद्युत् प्रतिरोधक जिसमें प्रतिरोधी अवयव के रूप में सिलिकॉन अर्धचालक पदार्थ का उपयोग किया जाता है । इससे प्रतिरोध का ऐसा धनात्मक तापगुणांक प्राप्त हो जाता है जिसमें ताप के साथ - साथ कोई खास परिवर्तन नहीं होता है । इसका उपयोग ताप संवेदक अवयव के रूप में किया जाता है । इसका ताप गुणांक अतिनिम्न होता है ।


logo