logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

nucleus
नाभिक (न्यूक्लियस)
परमाणु का केन्द्रीय भाग जिसमें परमाणु का लगभग पूर्ण द्रव्यमान केन्द्रीत होता है और जिसका व्यास परमाणु व्यास के लगभग एक लाखवें भाग के बराबर होता ह । इस पर विद्युत् का आवेश होता है । यदि परमाणु का क्रमांक Z हो तो इसका आवेश इलेक्ट्रॉन सौर परिवार के ग्रहों की भांति अपनी विविक्त कक्षाओंमें परिक्रमा करते रहते हैं । यह प्रोटॉनों तथा न्यूट्रॉनों का बना होता है और इसमें प्रोटॉनों की संख्या - परमाणु क्रमां Z के बराबर और न्यूट्रॉनों की संख्या A - Z होती है, जहाँ A उस परमाणु की द्रव्यमान - संख्या (mass number) अर्थात् परमाणु भार से निकटतम पूर्ण संख्या के बराबर होता है ।

neon lamp
निऑन लैम्प
एक गैस विसर्जन लैंप जिसमें निम्न दाब पर निऑन गैस भरी रहती है । विद्युत् विसर्जन होने पर इसमें से लाल रंग का प्रकाश निकलता है । इसके लिए आवश्यक वोल्टता 130 से 170 वोल्ट की होती है ।

node
निस्पंद
अप्रगामी तरंगों का वह बिन्दु या स्थान जिस पर माध्यम के कमों का विस्थापन शून्य अथवा न्यूनतम होता है । दो निस्पंदों के बीच की दूरी तरंग दैर्ध्य की आधी होती है । इस बिंदु से गुजरने वाली रेखा या पृष्ठ निस्पंद रेखा या निस्पंद तल कहलाता है ।

numerical value
संख्यात्मक मान
किसी राशि का मान और उसको मापने के मात्रक का अनुपात ।

nuclear fission
नाभिकीय विखंडन (न्यू-क्लीयफ़िशन)
किसी परमाणु के नाभिक का टूट कर दो या दो से अधिक ऐसे नाभिकों की उत्पत्ति करना जिनके द्रव्यमान लगभग एक ही कोटि के हों । यह घटना विघटन से भिन्न होती है जिसमें नाभिक मे से केवल हल्के ऐल्फ़ा या बीटा कण ही निकल जाते हैं और नाभिक के द्रव्यमान में बहुत थोड़ी कमी होती है । परमाणु बम में विखंडन ही के द्वारा इतनी अधिक ऊर्जा प्राप्त होती है । सामान्यतया यह क्रिया न्यूट्रॉन की टक्कर के फलस्वरूप होती है ।

null method
शून्य विक्षेप विधि
मापने की एक विधि जिसमे मापी जाने वाली राशि को उसी प्रकार की अन्य राशि से इस प्रकार संतुलित किया जाता है कि संसूचक यंत्र के संकेतक का विक्षेप शून्य हो जाता है, जैसे व्हीटस्टोन सेतु में ।

negative glow
दीप्ति, ऋण
जब गैस विसर्जन नलिका में गैस का दाब इतना कम होता है कि धनात्मक स्तंभ और कैथोड के बीच में फ़ैरेडे का अदीप्त प्रेदश प्रकट हो जाता है तब कैथोड के चारों ओर एक दीप्ति दिखाई देती है । इसे ऋण दीप्ति कहते हैं ।

nono
नैनो
एक उपसर्ग जो 10-9 अर्थात् 0.000000001 या एक लाख क दस हजारवें बाग को दर्शाता है । पहले इसका नाम मिली - माइक्रोन था । इसका प्रतीक n है ।
उदाहरणार्थः 1 नैनो सेकंड (ns) 10-9s 1 नैनो फ़ेऱ (nf) 10-9 F

natural abundance
प्राकृतिक बाहुल्य / बहुल्य
किसी तत्व के समस्थानिकों के मिश्रण में ज्ञात समस्थानिक के परमाणुओं की संख्या । सामान्यतः यह संख्या तत्व के परमाणुओं की कुल संख्या के प्रतिशत के रूप में व्यक्त की जाती है ।

natural frequency
स्वाभाविक आवृत्ति, प्राकृतिक आवृत्ति
1. किसी वैद्युत परिपथ अथवा अवयव की निम्नतम अनुनाद आवृत्ति जबकि इसमें कोई प्रेरकत्व अथवा धारिता का संयोजन नहीं किया जाता ।
2. किसी पिंड अथवा तंत्र के मुक्त दोलनों की आवृत्ति ।


logo