logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

nuclear cross section
नाभिकीय प्रायिकता क्षेत्र
किसी विशिष्ट नाभिकीय अभिक्रिया के लिए परमाणु के नाभिक का प्रायिकता क्षेत्र । प्रग्रहण परायिकता क्षएत्र, विखंडन प्रायिकता क्षेत्र, प्रत्यास्थ और अप्रत्यास्थ प्रकीर्णन आदि इसके कुछ उदाहरण हैं ।

nuclear energy
नाभिकीय ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा
नाभिकीय विखंडन अथवा संलयन से मुक्त होने वाली ऊर्जा राशि ।

nuclear explosion
नाभिकीय विस्फोट
किसी नाभिकीय बम का विस्फोट । वह बम हाइड्रोजन बम हो सकता है अथवा परमाणु बम ।

nuclear fission
नाभिकीय विखंडन
किसी भारी नाभीक का लगभग दो समान भागों में या कभी - कभी हल्के तत्वों के कई नाभिकों में विभाजन होना । इस प्रक्रिया से विपुल मात्रा में ऊर्जा मुक्त होती है ।

nuclear force
नाभिकीय बल
परमाणु के नाभिक में न्यूक्लिऑनों के मध्य पारस्परिक क्रिया दर्शाने वाले बल ये बल अत्यन्त लघुपरास वाले और आकर्षक प्रकार के होते हैं तथा आवेश पर निर्भर नहीं क रते जिसके फलस्वरूप न्यूट्रॉन - न्यूट्रॉन, न्यूट्रॉन - प्रोटॉन और प्रोटॉन - प्रोटॉनों के मध्य नाभिकीय बल लगभग एक ही प्रकार के होते हैं । इन्हे विनिमय बल भी कहते हैं ।

nuclear fuel
नाभिकीय ईंधन
नाभिकीय रिऐक्टर में काम आने वाला विखंडनीय पदार्थ । यूरेनियम, प्लूटोनियम, थोरियम आदि इसके कुछ उदाहरण हैं ।

nuclear fusion
नाभिकीय संलयन
एक तापनाभिकीय अभिक्रिया जिसमें निम्न परमाणु भार वाले किसी तत्व के नाभिक अत्युच्च ताप और दाब के अन्तर्गत एकीकृत होकर अपेक्षाकृत अधिक परमाणु - भार के नाभिक बनाते हैं । इस अभिक्रिया में द्रव्यमान की हानि ऊर्जा के रूप में मुक्त होती है । हाइड्रोजन बम में इसी अभिक्रिया से ऊर्जा मुक्त होती है जिसमें हाइड्रोजन के नाभिकों का संलयन होकर हीलियम परमाणु बनते हैं । नाभिकीय संलयन ही सौर ऊर्जा का स्रोत माना जाता है ।

nuclear isomer
नाभिकीय समावयवता
ऐसे नाभिक जिनकी किसी एक या अधिक उत्तेजित अवस्थाओं की आयु लंबी (कुछ मिलिसेकंड या अधिक) होती है । इन अवस्थाओं का रेडियोऐक्टिव क्षय विभिन्न विधाओं से हो सकता है ।

nuclear magneton
नाभिकीय मैग्नेटॉन
प्रोटॉन के नैज चुंबकीय आघूर्ण का एक मूल मात्रक । इसका मान (Formula) जहाँ e और mp क्रमशः प्रोटॉन के आवेश और द्रव्यमान हैं और (Formula) प्लांक नियतांक है ।
इसका मान 5.0503 x 10-27 Am2 है जो बोर मैग्नेटॉन का लगभग 1.1840 है ।

nuclear model
नाभिकीय मॉडल
नाभिक की संरचना दर्शाने वाला एक मॉडल । नाभिक के गुणों को समझने के लिए अनेक प्रकार के मॉजल दिये गये हैं जैसे कि एकल कण मॉडल, स्वतंत्र कम मॉडल, द्रव बूँद मॉडल आदि ।


logo