logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

magnetic amplifier
चुंबकीय प्रवर्धक
एक ऐसी युक्ति जिसमें एक लघु सिग्नल का बड़ी शक्ति वाले सिग्नल में प्रवर्धन करने के लिए किसी लोहचुंबकीय पदार्थ के अरैखित गुणधर्मों का उयोग किया जाता है । इस प्रवर्धन में नियंत्रक कुंजली पर d.c. या a.c. निवेश - सिग्नल लगाया जाता है, जिससे क्रोड की संतृप्ति -मात्रा बदल जाती है और निर्गत कुंडली की प्रत्यावर्ती धारा में अधिक परिवर्तन हो जाता है ।

magnetic amplifier
चुंबकीय प्रवर्धक
एक ऐसी युक्ति जिसमें एक लघु सिग्नल का बड़ी शक्ति वाले सिग्नल में प्रवर्धन करने के लिए किसी लोहचुंबकीय पदार्थ के अरैखित गुणधर्मों का उयोग किया जाता है । इस प्रवर्धन में नियंत्रक कुंजली पर d.c. या a.c. निवेश - सिग्नल लगाया जाता है, जिससे क्रोड की संतृप्ति -मात्रा बदल जाती है और निर्गत कुंडली की प्रत्यावर्ती धारा में अधिक परिवर्तन हो जाता है ।

magnetic bottle
चुंबकीय बोतल
एक चुंबकीय क्षेत्र जो इलेक्ट्रॉन नलिका में पिच प्रभाव उत्पन्न करने के लिए प्लैज्मा धारा को अल्पतम आयतन में सीमित रखता है ।

magnetic caloric effect
चुम्बक ऊष्मीय प्रभाव
चुंबकन के परिवर्तनों द्वारा किसी पदार्थ का उत्क्रमणीय तापन और शीतलन । इस प्रभाव से परमशून्य के आस - पास ताप उत्पन्न किये जाते हैं ।

magnetic circuit
चुंबकीय परिपथ
एक पूर्णतः बन्द पथ जो चुम्बकीय फ्लक्स की रेखाओं के किसी सैट द्वरा तय किया जाता है ।

magnetic delay line
चुंबकीय विलंब लाइन
कंप्यूटर में दत्त सामग्री संचय करने के काम में आने वाली एक विलंब लाइन जिसमें मुख्यतः ऐसे धात्विक खंड होते हैं जिनमें संचरण - वेग, प्रकाश -वे ग की तुलना मे कम होता है । सूचना का संचय तरंग चित्रामों के पुनःपरिसंचरण द्वारा पूरा होता है ।

magnetic dipole
चुंबकीय द्विध्रुव
नाभिकीय कणों से संबंधित एक अति लघु द्विध्रुव जिसमें दो बराबर परन्तु विपरीत ध्रुव इतने पास - पास होते हैं कि इसके दिशात्मक गुणधर्म इसके साइज और आकार पर निर्भर नहीं होते ।

magnetic focussing
चुंबकीय फ़ोकसन
चुंबकीय क्षेत्र की क्रिया द्वारा इलेक्ट्रॉन धारा को फ़ोकस करना ।

magnetic head
चुंबकीय शीर्ष
चुंबकीय अभिलेखित्रों में काम आनेव ला एक विद्युत् - चुंबक जिससे वैद्युत परिवर्तनों को चुंबकीय परिवर्तनों में बदलकर चुंबकीय डिस्क, ड्रम या टेप पर संचित किया जाता है या इस प्रकार की पूर्व संचित ऊर्जा का पुनः विद्युत् - ऊर्जा में बदला जाता है । इसके द्वारा संचित ऊर्जा का विलेखन भी हो सकता है ।

magnetic induction
प्रेरण, चुंबकीय
1. किसी चुंबकीय क्षेत्र में स्थित चुंबकशील वस्तु के चुंबकित होने की घटना ।
2. यदि किसी बिन्दु पर चुंबकीय तीव्रता H हो और वहाँ रखे किसी पदार्थ की चुंबकशीलता μ हो तो इन दोनों का गुणनफल μH। निरपेक्ष विद्युत चुंबकीय पद्धति में इसका मात्रक गाउस (gauss) है । इसे चुंबकीय फ्लक्स-घनत्व (flux density) भी कहते हैं ।


logo