logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

modulation factor
मॉडुलन-गुणक
आयाम माडुलित तरंग में वाहक-स्तर से मॉडुलन-अन्वालोप के अधिकतम विचलन का वाहक-आयाम के साथ अनुपात ।

modulus of complex number
संमिश्र संख्या का मापांक
संमिश्र संख्या को निरूपित करने वाले सदिश की संख्यात्मक लंबाई । संमिश्र संख्या a+bi का मापांक (Formula) है जिसे |a + bi | के रूप में लिखा जाता है । यदि संख्या r(cosβ + I sinβ ) के रूप मे हो, जहां (Formula) तो मापांक r होता है । 3 + 4i का मापांक 5 हैं ।

modulus of elasticity
प्रत्यास्थता-गुणांक
किसी प्रत्यास्थ पदार्थ पर लगने वाले मात्रक प्रतिबल और फलस्वरूप उत्पन्न मात्रक विरूपण का अनुपात जो पदार्थ विशेष के लिए अचर रहता है ।

modulus of elasticity (=coefficient of elasticity)
प्रत्यास्थता गुणांक
हुक के नियम (Hooke`s law) के अनुसार प्रत्यास्थ पदार्थ की विकृति उसमे उत्पन्न प्रतिबल की समानुपाती होती है । और प्रतिबल तथा विकृति के अनुपात को उस पदार्थ का प्रत्यास्थता गुणांक कहते हैं । उदाहरणार्थ यदि दाब की वृद्धि p के कारण आयतन V में v का परिवप्तन होता है तो प्रतिबल p है और विकृति v/‎‎V है । अतः आयतन प्रत्यास्थता गुणांक (Formula) बराबर है (Formula) विभिन्न प्रकार की विकृतियों के अनुसार विभिन्न प्रत्यास्थता गुणांक होते हैं जैसे यंग का गुणांक, आयतन गुणांक और दृढ़ता गुणांग ।

modulus of logarithm
लघुगुणक का परिवर्तनांक
वह संख्या जिससे किसी एक निकाय के लघुगणकों को गुणा करने पर दूसरे निकाय के लघुगुणक प्राप्त हो जाते हैं । इस संख्या को पहले निकाय के सापेक्ष दूसरे निकाय का परिवर्तनांक कहा जाता है । इस तरह नेपिरीय लघुगुणकों के सापेक्ष साधारण लघुगुणक का परिवर्तनां loge 10 = 2.302585 होता है ।

modulus of rigidity (=coefficient of rigidity)
दृढ़ता-गुणांक
किसी समांग तथा समदिक प्रत्यास्थ ठोस पदार्थ का दृढ़ता - गुणांक उसके एक मात्रक क्षेत्रफल पर लगे स्पर्शरेखीय बल (tangential force) का और उससे उत्पन्न कोणीय विरूपण (angular deformation) का अनुपात होता है ।

molal
ग्राम-आणव
ऐसी सांद्रता जिसमें विलये की मात्रा ग्राम अणुओं में तथा विलायक की मात्रा किलोग्रामों में व्यक्त की जाती है । ग्राम आवणता का मात्रक, प्रतिकिलोग्राम विलायक में विलेये के ग्राम अणुओं की संख्या है और इसे m द्वारा निर्दिष्ट किया जाता है । यदि 1 किलोग्राम जल में NaCl का एक ग्राम अणु विलीन हो तो यह 1 ग्राम आणव सांद्रता कहलाती है ।

molar
ग्राम-अणुक
ऐसी सांद्रता जो एक लिटर विलायक में किसी पदार्थ के एक ग्राम - अणु को विलीन करने पर प्राप्त होती है । ग्राम अणुकता (molarity) M द्वारा निर्दिष्ट की जाती है । ग्राम - अणुक मात्राएँ, पदार्थों के अणु - भार के समानुपाती होती हैं ।

molar extinction coefficient
ग्राम-अणुक विलोपन गुणांक
देखिए -Beer`s law.

molar solution
ग्राम-अणुक विलयन
यदि 1 लिटर विलयन में पदार्थ के एक ग्राम - अणु विद्यामान हों तो प्राप्त विलयन को ग्राम - अणुक विलयन कहते हैं । इस प्रकार NaCl के एक ग्राम अणुक विलयन के 1 लिटर में 58.5 ग्राम NaCl होता है ।


logo