logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

macro instruction
बहुजनक अनुदेश, गुरू अनुदेश
कंप्यूटर की समझ में आ सकने वाला स्रोत भाषा का एक संक्षिप्त अनुदेश जो मशीन कोड प्रोग्राम में संकलित होने पर अनेक मशीन कोड - अनुदेश उत्पन्न करता है । इसका उपयोग प्रोग्रामकों के कार्य को सरल और शीघ्र पूरा करने के लिए किया जाता है ।

macro programming
गुरू अनुदेश प्रोग्रामन
कंप्यूटर के लिए किसी समस्या का ऐसा प्रोग्राम बनाना जिसमें सभी कथन गुरू अनुदेशों के रूप में लिखे जाते हैं ।

macromolecule
बृह्दणु
सामान्यतः कार्बनिक अणु जो सैकड़ों या हजारों परमाणुओं के समुच्च्यन से बनता है । ऐसे अणु दो प्रकार के होते हैं ।
(1) अलग-अलग रासायनिक यौगिक जिनका अस्तित्व नष्ट किए बिना उन्हें छोटे भागों में विभाजित नहीं किया जा सकता । जैसे प्रोटीन, जिनमें कुछ के अणुभार लाखों में होते हैं ।
(2) बहुलक, जो परस्पर एकलकों के संयोजन से बनते हैं । प्रत्येक एकलक का वही रासायनिक संघटन होता है जो बहुलक का, जैसे आइसोप्रीन C5H8 और पॉलिआइसोप्रीन (C5H8)x। उदाहरणार्थ रबर और सेलुलोस । अधिकांश बृहदणु कोलॉइडी आमाप के होते हैं ।

macroscopic
स्थूलदर्शी
इतना बड़ा कि किसी यंत्र की सहायता के बिना ही नेत्रों से देखा जा सके ।

macroscopic cross section
स्थूल परिक्षेत्र
पदार्थ के प्रति मात्रक द्रव्यमान के लिए किसी विशिष्ट प्रक्रम में सभी परमाणुओं का संयुक्त परिक्षेत्र

macrosonics
महाध्वानिकी
शिल्प विज्ञान की एक शाखा जिसमें मार्जन, वेधन र पायसीकरण आदि कार्यों के लिए उच्च आयाम वाली ध्वनि तरंगों के उपयोग का अध्ययन किया जाता है ।

Magellanic cloud
मेजलनीय मंदाकिनी
दक्षिणी खगोलीय ध्रुव के निकट दिखलाई पड़ने वाले दो अनियमित तारा - मेघों को दिया गया नाम । ये हमारी गेलेक्सी के सबसे निकट पायी गई गेलेक्सियाँ हैं और इनको दूरबीन की सहायता के बिना ही देखा जा सकता है ।

magic number
स्थायित्व संख्या, मैजिक संख्या
औसत से कहीं अधिक स्थायित्व वाले न्यूक्लिआइड का परमाणु क्रमांक । इन न्यूक्लिआइडों के असाधारण गुणधर्म जैसे कि न्यूट्रॉन प्रग्रहण परिक्षेत्र, वैद्युत चतुर्ध्रुवी आघूर्ण आदि होते हैं । स्थायित्व संख्यायें 2,8, 20, 28, 50, 82 और 126 हैं ।

magic square
मेजिक वर्ग
धन पूर्णांकों का कोई वर्गाकार विन्यास जिसमें प्रत्येक पिंक्ति, प्रत्येक स्तंभ और प्रत्येक विकर्ण की संख्याओं का जोड़ बराबर हो ।

magnet
चुंबक
1. मैगनेटाइट का टुकड़ा जिसमें लोहे को आकर्षित करने का प्राकृतिक गुण हो । इसे लोडस्टोन या प्राकृतिक चुंबक कहते है ।
2. कोई भी इस्पात या लोहे का टुकड़ा जिसमें लोहे को आकर्षित करने का गुण कृत्रिम रूप से उत्पन्न कर दिया गया हो । इसको कृत्रिम चुंबक कहा जाता है । चुंबकों का नामकरण उनकी आकृति के आधार पर भी किया जाता है, जैसे दंड चुंबक, नाल चुंबक । सामान्यतः चुंबक के एक सिरे पर उत्तर ध्रुव और दूसरे पर दक्षिण ध्रुव होता है । यदि कोई दंड चुंबक धागे से इस प्रकार लटकाया जाए कि उसकी लंबाई क्षतिज तल मे रहे तो वह चुंबक सदा उत्तर - दक्षिण दिशा ही में स्थिर होगा ।


logo