logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

microscopic
सूक्ष्मदर्शीय
1. ऐसा आकार जिसे किसी प्रकाशिक सूक्ष्मदर्शी की मदद से ही देखा जा सकता है । सूक्ष्मदर्शीय आकार किसी साधारण आवर्द्धक या खुली आँखों से देखना संभव नहीं है ।
2. 10-8 या इससे भी कम आकार वाले तंत्र से संबंधित ।

microwave
सूक्ष्म तरंग
एक प्रकार की विद्युत्चुंबकीय तरंग जिसकी तरंग दैर्ध्य 1 mm (अवरक्त विकिरण) से लेकर 30 cm (रेडियो तरंग) तकत होती है । रेडार में सूक्ष्म तरंगों का उपयोग कियी जात है । अति शीघ्रता से काना पकाने के लिए भी सूक्ष्म तरंगों का व्यापारिक स्तर पर उपयोग होता है ।

microwave spectroscopy
सूक्ष्म तरंग स्पेक्ट्रामिकी
स्पेक्ट्रामिकी की एक शाखा जिसमें किसी ठोस या गैसीय पदार्थ द्वारा विभिन्न आवृत्तियों पर सूक्ष्मतरंगों के वरणात्मक अवशोषण का निर्धारण किया जाता इसका उपयोग परमाण्विक, क्रिस्टली एवं आण्विक संरचना के अध्ययन मे किया जाता है । इसके निम्नलिखित तीन मुख्य भाग हैं
1. गैस स्पेक्ट्रमिकी, जिसमें सूक्ष्म तरंगों का अवशोषण, अणविक घूर्णन ऊर्जा के स्थानांतरणों से होता है ।
2. अणुचुंबकीय अनुनाद जिसमें क्रिस्टलीय जाल के आयन और धातुओं तथा अर्धचालकों में इलेक्ट्रॉन अनानाद आदि के द्वारा सूक्ष्म तरंगों का अवशोषण होता है ।
3. लोह चुंबकीय अनुनाद- अवशोषण ।

microwave spectroscopy
सूक्ष्म तरंग स्पेक्ट्रमिकी
स्पेक्ट्रामिकी की एक शाखा जिसमें किसी ठोस या गैसीय पदार्थ द्वारा विभिन्न आवृत्तियों पर सूक्ष्मतरंगों के वरणात्मक अवशोषण का निर्धारण किया जाता इसका उपयोग परमाण्विक, क्रिस्टली एवं आण्विक संरचना के अध्ययन में किया जाता हैं । इसके निम्नलिखित तीन मुख्य भाग हैं
1. गैस स्पेक्ट्रमिकी, जिसमें सूक्ष्म तरंगों का अवशोषण, अणविक घूर्णन ऊर्जा के स्थानांतरणों से होता है ।
2. अणुचुंबकीय अनुनाद जिसमें क्रिस्टलीय जाल के आयन और धातुओं तथा अर्धचालकों में इलेक्ट्रॉन अनानाद आदि के द्वारा सूक्ष्म तरंगों का अवशोषण होता है ।
3. लोह चुंबकीय अनुनाद- अवशोषण ।

milky way
आकाश गंगा
आकाश में एक वृहत् वृत्त के रूप में फैली हुई मेघाम प्रकाश की एक संतत पट्टी । इसाक प्रकाश खरबों तारों के प्रकाश क मिला - जुला प्रकाश होता है । यह विश्व के अनेकानेक गैलेक्सियों में एक है और सूर्य तथा आकाश में दिखाई देने वाले सभी तारे इसके अंश हैं ।

Miller effect
मिलर प्रभाव
पुनर्भरण के कारण किसी इलेक्ट्रॉनीय युक्ति में पाया जाने वाला एक प्रभाव जिससे उस युक्ति की संपूर्ण गतिकीय निवेश धारिता इलेक्ट्रॉनों की स्थैतिक धारिताओं के योगफल के बराबर अथवा इससे अधिक होती है । कुछ परिपथों में निवेश टर्मिनलों के बीच बहुत अधिक धारिता प्रदान करने के लिए ग्रिड और ऐनोड के बीच जान - बूझकर एक संधारित्र लगाया जाता है ।

miniaturization
लघुरूपण
किसी तंत्र, उपकरण अथवा घटकों का साइज, भार अथा दोनों को ही कम करने की एक तकनीक ताकि वे कम से कम स्थान घेरें । ट्रांजिस्टर, मुद्रित परिपथ और पारद सेलवैटरियों का निर्माण इसके कुछ उदाहरण हैं ।

minimum
निम्निष्ठ
एक या अधिक स्वतंत्र चरों के किसी फलन का एक ऐसा मान जिसके स्वतंत्र चरों में से किसी एक को अत्यंत लघु मात्रा में बढ़ाने या घटाने पर फलन का मान बढ़ जाता है ।

minimum deviation
विचलन अल्पतम
किसी प्रिज्म का विचलन कोण अल्पतम उन अवस्थाओं में होता ह जब कि आपतित और निर्गत किरणें प्रिज्म के पृष्ठों से बराबर कोण बनाती हैं । प्रिज्म कोण `A`, अल्पतम विचलन `D` और अपवर्तनांक μ आपस में निम्न सूत्र से संबंधित होते हैं । (Formula)

minimum thermometer
तापमापी, न्यूनतम
वह तापमापी जो नायूनतम उपलब्ध ताप सूचित करता है । सामान्य प्रकार का न्यूनतम तापमापी, सूचिका युक्त काँचस्थ ऐल्कोहॉल थर्मामीटर होता है । यह सूचिका द्रव के साथ नीचे की ओर तो खइसक जाती है परन्तु उसके साथ ऊपर नही उठती ।


logo