logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

maximum and minimum thermometer
तापमापी, महत्तम न्यूनतम
ऐसा तापमापी जिससे यह मालूम हो जाता है कि वायु का ताप अधिकतम कितना हुआ था और न्यूनतम कितना हुआ था । अधिकतम ताप तो ऐसे पारद - तापमापी द्वारा नापा जाता है जिसके बल्ब के पास नली आकुंचित होती है । ताप बढ़ने पर जो पारा नली में चाल जाता है वह ताप घटने पर वापस बल्ब मे नहीं जा सकता । न्यूनतम ताप के लिए तापमापी ऐल्कोहॉल का बनाया जाता है । इसकी नली के द्रव में छोटा सा एक संकेतक होता है जो ताप घटने से तो द्रव पृष्ठ के साथ बल्ब की तरफ खिसक जाता ह किन्तु ताप बढ़ने पर नहीं खिसकता ।

maximum thermometer
तापमापी, महत्तम
तापमापी जो महत्त्म उपलब्द ताप को सूचित करता है । सामान्य प्रकार का महत्तम तापमापी काँचस्थ - पारद थर्मामीटर होता ह जिसके बल्ब के पास नली आकुंचित होती है ताकि ताप के घटने पर नली का पारा वापस बल्ब में नहीं लौट सकता । ज्वारमापी (clinical thermometer) इसी प्रकार का होता है ।

mayday
मेडे (आपात संकेत)
जलयान, वायुयान और अंतरिक्ष यान के लिए संकट काल में काम आने वाला क अंतर्राष्ट्रीय रेडियो - टेलीफोन - संकट - सिग्नल । अंतरिक्ष - यानों में इस कार्य के लिए 20.007 MHz की आवृत्ति निर्धआरित की गई है । यह शब्द फ्रांसीसी शब्द "m`adiez" से बना है, जिसाक अर्थ है -मेरी सहायता करो ।
">

McLeod gauge
मेकलियोड गेज, मेकलियोड प्रमापी
निर्वात तंत्रों का दाब मापने का एक प्राथमिक उपकरण । इसमें प्रायः पारद युक्त एक कांच का बल्ब होता है जिसके शीर्ष पर एक ऊर्ध्वाधर केशिका नली होती है । साधारणतया यह बल्ब निर्वात तंत्र के साथ जोड़ दिया जात है और पारद के एक स्तम्भ को ऊँचा करके गैस के एक बड़े आयतन को संपीडित करके काफी छोटा किया जाता है । संपीडन के पश्चात केशिका में पारद स्तम्भ की ऊँचाई और निर्वात से जुड़ी हुई एक ऐसी ही अन्य कोशिका में पारद स्तम्ब की ऊँचाई के अन्तर से निर्वात तंत्र का दाब निर्धारित किया जाता है । यदि यह दाब p हो और गैस आदर्श गैस नियम का पालन करे तो मूल दाब po निम्न सूत्र से मालूम किया जाता सकता हैः (Formula) जिसमें V= बल्ब का आयतन । v = संपीडन के पश्चात् केशिका मे रहने वाली गैस का आयतन ।
r = केशिका की आंतरिक त्रिज्या h = केशिका के शीर्ष से नीचे पारद स्तंभ के शीर्ष की गहराई ।
यह प्रमापी एक निरपेक्ष उपकरण है जो पारद के 10-5 mm तक दाब मापता है परन्तु संघननशील वाष्प की उपस्थिति में इसका प्रयोग नहीं किया जा सकता है ।

mean
1. माध्य 2. मध्यपद
1. माध्य (क) राशियों के किसी समुच्चय में उन्हीं राशियों जैसी कोई राशि जो किसी न किसी अर्थ में समुच्च्य के सभी सदस्यों का प्रतिनिधित्व करता हो और किसी समुच्च्य-नियम के अनुसार उन्हीं राशियों के परिसर के अंतर्गत निर्धारित होती हो । (ख) कुछ राशियों की औसत अर्थात् दी हुई राशियों को किसी भी क्रम में जोड़कर उसको राशियों की संख्या से भाग देने पर प्राप्त लब्धि । इनको समांतर माध्य भी कहते हैं ।
2. मध्य पदः किसी समानुपात में बीच के दो पदों में कोई पद । उदाहरणतः समानुपात a:b:c:d में b और c मध्य पद हैं ।

mean deviation
माध्य विचलन
सांख्यिकीय बंटनों में विक्षेपण का एक माप जो बंटन के किसी केंद्रीय मान से लिए गए विचरों के अंतरों के चिन्ह निरपेक्ष मानों के समांतर माध्य के बराबर होता है । केंद्रीय मान प्रायः समातंर माध्य होता है ।

mean free path
औसत मुक्त पथ / माध्य मुक्त पथ
एक अणु की किसी दूसरे अणु से उत्तरोत्तर दो बार टक्कर होने के बीच तय की गयी दूरी । इसका प्रतीक है । आण्विक नुप्रस्थ काट के साथ इसका निम्नलिखित संबंध होता है । (Formula) जहां, n= इकाई आयतन में अणुओं की संख्या । πσ = आण्विक अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल । गणित सिद्धांत के अनुसार श्यानता के साथ इसका निम्न संबंध होता है । (Formula) जहाँ (Formula) = माध्यम का घनत्व = औसत आण्विक वेग । k = एक नियतांक ।

mean life
औतस आयु / माध्य आय
1. ऐसा औसत काल जिसमें कोई परमाणु अथवा अन्य दूसरा तंत्र किसी विशिष्ट स्थिति में बना रह सकता है । इसका प्रतीक τ है ।
2. एक माध्यम में किसी मूलकण अथवा आयन के अस्तित्व का औसत काल ।
3. अर्धचालक में किसी आवेश वाहक के अस्तित्व का औसत काल ।

mean solar time
माध्य और समय
सूर्य की वार्षिक गति को खगोलीय विषुवद् वृत्त पर पश्चिम से पूर्व की दिशा में समान मानते हुए परिकलित किया हुआ समय जो सभी सामान्य लौकिक व्यवहारों में प्रयुक्त होता है ।

mean square deviation
विचलन माध्य वर्ग
किसी सांख्यिकीय बारंबारता-बंटन में किसी स्वेच्छ मूल बिंदु की सापेक्षता में लिया गया द्वितीय आघूर्ण । यदि मूल बिंदु माध्य हो तो इसे प्रसरण कहते हैं ।


logo