logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

key punch
कुंजिका-छिद्रण
एक प्रकार की कुंजी-पटल-मशीन जो कागजी फीते या कार्डों मे हाथ से सूचना छिद्रित करने के काम आती है । इसके कार्ड छिद्रित्र भी कहते हैं ।

keying
कुंजीयन
तार-संचार आदि में अथवा अन्य वाहक के किसी अभिलक्षण के असंतत मानों के बीच माडुलन करके सिग्नल बनाने की क्रिया ।

keying
कुंजीयन
तार या सतत तरंग संचार आदि में काम आने वाले सिग्नल तैयार करने का प्रक्रम । इस कार्य के लिए किसी दिष्ट धारा अथवा प्रत्यावर्ती धारा के स्रोत के निर्गम का अन्तरायन या इसका आयाम, आवृति अथवा अन्य अभिलक्षण बदलकर सहसा मॉडुलन कर दिया जाता है ।

kilogram
किलोग्राम ()
द्रव्यमान का एक मात्रक । इसका मान अन्तर्राष्ट्रीय आदि प्ररूप किलोग्राम के बराबर है जो भार और माप के अन्तर्राष्ट्रीय ब्यूरो में परिरक्षित है ।
इसका राष्ट्रीय आदि रूप (नं. 57) तिक प्रयोगशाला, नई दिल्ली में परिरक्षित है ।

kilogram (=kilogramme)
किलोग्राम
द्रव्यमान नापने का मात्रक जो 1000 ग्राम के बराबर होता है ।

kilogram calorie
किलोग्राम कलॉरी
यह एक किलोग्राम जल के ताप को 10C बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा है ।

kilowatt
किलोवाट
यह 1000 कैलॉरी के बराबर होती है । शक्ति का मात्रक जो 1000 वाट या लगभग 1.34 अश्व - शक्ति के बराबर होता है । इस मात्रक का उपयोग विद्युत् शक्ति मापने के लिए किया जाता है ।

kilowatt hour
किलोवाट - घंटा
कार्य अथा ऊर्जा का मात्रक जो एक किलोवाट की शक्ति द्वारा एक घंटे तक किए गए कार्य के बराबर होता है । घरों या कारखानों में जो बिलजली की ऊर्जा खर्च होती है उसे नापने का मात्रक यही है । इसे यूनिट भी कहते हैं ।

kinematics
शुद्ध गतिविज्ञान, शुद्ध गतिकी
गणित की वह शाखा जिसमें दृढ़ पिंडों में गति उत्पन्न करने वाले बलों अथवा द्रव्यमानों पर विचार किये बिना केवल इन पिंडों की गति के संबंध में अध्ययन किया जाता है ।

kinematics
शुद्धगतिकी (शुद्धगति विज्ञान)
गति विज्ञान की वह शाखा जिसमें केवल गति का विवेचन होता है । उसके उत्पादक बलों अर्थात् कारणों पर ध्यान नहीं दिया जाता ।


logo