logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

gnomon
नोमोन
धूप-घड़ी की वह छड़ या प्लेट जिसकी छाया की स्थिति से स्थानीय सौर समय का मापन होता है । धूप-घड़ी को इस तरह रखा जाता है कि नोमोन की दिशा ठीक खगोल ध्रुव की ओर होती है ।

gold leaf electroscope
स्वर्ण - पत्र विद्युत्दर्शी
बैनेट (Bennet) द्वारा सन् 1787 में निर्मित यंत्र जो विद्युत् चार्ज की दो पत्तियाँ एक विद्युत्रोधित धातु की छड़ के नीचे के सिरों पर लगी होती है । यह छड़ एक काँच के मर्तबान में लटकी होती है । छड़ को आवेशित करने से इन पत्तियों पर आवेश आ जाता ह और प्रतिकर्षण के कारण ये फैल जाती हैं । अधिक आवेश अधिक फैलाव उत्पन्न करता है ।

gradient
प्रवणता
1. वर्क के किसी बिंदु पर खींची हुई स्पर्श-रेखा द्वारा अक्ष की धन दिशा के साथ बनाये गए कोण की स्पर्श-ज्या ।
2. अदिश फलन के अधिकतम परिवर्तन - दर को रूपित करने वाला सदिश जिकसी दिशा अधिकतम परिवर्तन की दिशा होती है । कार्तीय निर्देशांकों में त्रिचर आदिश फलन ф की प्रवणता (Formula) होती है जहाँ I,j,k क्रमशः x,y और z अक्ष के अनुदिश एकक सदिश हैं ।

gradient
ग्रेडिएंट (प्रवणता)
दूरी के साथ किसी राशि के परिवर्तन की दर । जैसे यदि किसी धातु की छड़ का ताप एक सिरे से दूरसे सिरे तक क्रमशः कम होता जा रहा हो यदि उसके दो अत्यंत निकट बिंदुओं के बीच की दूरी d हो तथा उनके T1 ताप तथा T2 हों तो वहाँ ताप प्रवणता (Formula) होगी । इस परवर्तन का ग्राफ़ एक वक्र होगा । इस वक्र पर किसी बिन्दु पर खींची हुई स्पर्श रेखा तथा दूरी की अक्ष के बीच के कोण की स्पर्शजया के द्वारा यह प्रवणता व्यक्त होती है ।

graduations
अंशांकन चिन्ह
अंशांकन द्वारा अंकित चिन्ह ।

gram
ग्राम
मैट्रिक प्रणाली में भार का मूलभूत मात्रकः यह 40C पर एक घन सेंटीमीटर पानी के भार के बराबर होता है ।

gram (=gramme)
ग्राम
CGS पद्धति में द्रव्यमान का मात्रक, जो जल के अधिकतम घनत्व के ताप, अर्थात् 40C पर एक घन सेंटामीटर शुद्ध जल के द्रव्यमान के बराबर होता है । यह किलोग्राम का हज़ारवाँ भाग होता है ।

gram atom
ग्राम परमाणु
किसी पदार्थ का ग्रामों में व्यक्त इतना द्रव्यमान जो उस तत्व के परमाणु भार के बराबर होता है, जैसे ऑक्सीजन का एक ग्राम परमाणु = 16 ग्राम ।

gram equivalent
ग्राम तुल्यांक
किसी पदार्थ का ग्रामों में व्यक्त इतना द्रव्यमान जो उस पदार्थ के रासायनिक तुल्यांक के बराबर होता है । जैसे ऑक्सीजन का एक ग्राम तुल्यांक 8 ग्राम । यह ग्राम परमाणु में संयोजकता (valency) का भाग देने से प्राप्त होता है । यदि किसी तत्व की दो भिन्न संयोजकताएँ हों तो उसके ग्राम तुल्यांक के भी दो विभिन्न मान होते हैं । जैसे Fe++ तथा Fe+++ के ग्राम तुल्यांक क्रमशः 27.921 ग्राम तथा 18.61 ग्राम होते हैं ।

gram molecule=mole
ग्राम-आणु
यदि किसी पदार्थ का अणु भार M हो तो उस पदार्थ की इतनी मात्रा जिसका द्रव्यमान M ग्राम हो । जैसे ऑक्सीजन का एक ग्राम अणु = 32 ग्राम होता है ।


logo