logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

grid
ग्रिड
1. इलेक्ट्रॉनीय नलिका में कैथोड और ऐनोड के मध्य स्थित एक इलेक्ट्रोड, जिसमें इलेक्ट्रॉनों के गुजरने के ले एक या अनेक छिद्र होते हैं । ग्रिड का कार्य कैथोड से ऐनोड पर जाने वाले इलेक्ट्रॉनों का नियंत्रण करना है । इसे नियंत्रक ग्रिड (control grid) कहते हैं । टेट्रोड नलिकाओं में नियंत्रक ग्रिड और ऐनोड के बीच एक और ग्रिड होती है जिसे आवरक ग्रीड (screen grid) कहते हैं । इसका कार्य नियंत्रक ग्रिड और ऐनोड के बीच अन्तरा इलेक्ट्रोडी धारिता कम करना है । पैन्टोड नलिकाओं में आवरक ग्रिड और ऐनोड के बीच एक और ग्रिड होती है जिसे निरोधी ग्रिड (suppression grid) कहते हैं । इसका कार्य द्वितीयक इलेक्ट्रॉन उत्सर्जन को कम करना है ।
2. समानांतर पट्टिका वाले आयनन कक्ष की पट्टिकाओं के बीच स्थित एक इलेक्ट्रोड जिसके द्वारा आयनकारी कणों द्वारा उत्पन्न होने वाला संपूर्ण आयनन आवेश संग्राही पर आ जाता है ।
3. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी में प्रतिदर्श आरोहण के काम आने वाली तांबे की एक जाली ।
4. एक उच्च वोल्टता संचार लाइन तंत्र जो अनेक बड़े - बड़े विद्युत जनित्र स्टेशनों में परस्पर संबंध स्थापित करता है ।

grid
ग्रिड
रेडियो के वाल्व या इलेक्ट्रॉन नलिका का एक इलेक्ट्रोड, जो कैथोड तथा ऐनोड के बीच मे लगाया जाता है । इसका मुख्य कार्य ऐनोड धारा का नियंत्रण करना है । यह साधारणतया एक जाल के रूप मं होता है । ट्रोयोड, टट्रोड, पेन्टोड वाल्वों में क्रमशः एक, दो और तीन ग्रिड होते हैं ।

grid bias
ग्रिड बायस, ग्रिड अभिनति
इलेक्ट्रॉन नलिका के कैथोड और नियंत्रक ग्रिड के बीच लगाया हुआ विभवान्तर जिससे नलिका को अपने अभिलक्षणिक वक्र के किसी भी भाग मे प्रचालित किया जा सकता है अथवा नलिका की अतंक वोल्टता (cutoff voltage) के मानों में परिवर्तन किया जा सकता है । इसे बायस, c बायस और दिष्ट ग्रिड बायस भी कहते हैं ।

grid circuit
ग्रिड-परिपथ
इलेक्ट्रॉन-नलिका की ग्रिड और कैथोड के बीच संबद्ध विद्युत - परिपथ ।

grid control
ग्रिड-नियंत्रण
इलेक्ट्रॉन-नलिका में कैथोड के सापेक्ष नियंत्रक ग्रिड की वोल्टता बदलकर-ऐनोड-धारा का नियंत्रण ।

grid emission
ग्रिड-उत्सर्जन
इलेक्ट्रॉन-नलिका के ग्रिड से इलेक्ट्रॉन या आयनों का उत्सर्जन ।

grid leak
ग्रिड क्षरण
तापायनिक नलिका के नियंत्रक ग्रिड और कैथोड के बीच लगा हुआ एक उच्च प्रतिरोधक जो ग्रिड पर आवेश इकट्ठा नहीं होने देता ।

grid modulation
ग्रिडी माडुलन
रेडियो संचार में काम आने वाला एक प्रकार का आयाम माडुलन जो माडुलक सिग्नल को वाहक - युक्त किसी भी इलेक्ट्रॉन - नलिका के नियंत्रक ग्रिड - परिपथ पर लगाकर उत्पन्न किया जाता है ।

grid modulation
ग्रिडी मॉडुलन
रेडियो संचार में काम आने वाला एक प्रकार का आयाम - मॉडुलन जो माडुक सिग्नल को वाहक युक्त किसी भी इलेक्ट्रॉन नलिका के नियंत्रक ग्रिड परिपथ पर लगाकर उत्पन्न किया जाता है ।

Grothus chain theory
ग्रोथस श्रृंखला-सिद्धांत
विद्युत-अपघट्यों की चालकता के ग्रोथस सिद्धांत (1805) के अनुसार, इलेक्ट्रोड किसी चुम्बक के ध्रुवों के सदृश व्यवहार करते हैं अर्थात् कैथोड हाइड्रोजन आयन को और ऐनोड हाइड्रॉक्सिल आयन को आकर्षित करता है । हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि ये बल किस प्रकार के हैं परंतु उसने यह कल्पना की कि विद्युत् - अपघट्य के अणु ऐनोड और कैथोड के मध्य, खलाओं के रूप में फैले हुए हैं और उन्हीं अणुओं का अपघटन होता है जो इन इलेक्ट्रोडों के सबसे समीप हैं ।


logo