logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

field of view
दृष्टि क्षेत्र
वह क्षेत्र जो किसी प्रकाशीय उपकरण में एक साथ दिखाई पड़ता हो ।

filament
सूत्र, तंतु
प्रायः किसी स्पिनरेट से उत्सारित अखंडित रेशआ जैसे नाइलॉन, रेयॉन, कांच, पॉलिएथिलीन आदि । यह कर्षित धातु टंग्स्टेन, सोना) या धातु कार्बाइड भी हो सकता है ।

filament
तंतु
किसी पदार्थ का बारीक तार । विशेषतः कार्बन, टंग्स्टन या अन्य किसी धातु का बारीक तार जो विद्युत् धारा के गुजरने के तापदीप्त हो जाता है और बिजली के लैम्पों में, रेडियो के वाल्व के कैथोड आदि में जिसका उपयोग किया जाता है ।

film badge
फिल्म बेज, फिल्म बिल्ला
एक प्रकार का डोजीमीटर जो विकिरण द्वारा उद्भासित कार्मिकों द्वारा पहना जाता है । इसके एक फोटोग्राफिक फिल्म का टुकड़ा आपाती विकिरण द्वारा काला हो जाता है । यह फिल्म एक ऐसे धातु के होल्डर में लगी होती है जिसमें विभिन्न धात्विक फिल्टरों की श्रंखला होती है । इन फिल्टरों के साथ फिल्म के काला पड़ने की मात्रा से विभिन्न प्रकार के आपाती विकिरण की मात्रा का अनुमान लगाया जाता है । जहां कोई फिल्टर नहीं होता वहां फिल्म की कालिमा उस कार्मिक द्वारा प्राप्त होने वाली कुल मात्रा का निर्देश करती है ।

film scanning
फिल्म क्रमवीक्षण
प्रकृति-संचार में काम आने वाला एक प्रक्रम जिससे चल - चित्र फिल्म को ऐसे संगत विद्युत सिग्नलों में रूपांतरित किया जाता है जो टेलीविजन तंत्र द्वारा प्रेषित किए जा सकते हैं

filter
(सं.) फिल्टर, निस्यंदक (क्रि.) छानना. फिल्टर करना
सामान्य अर्थ में किसी मिश्रण के एक या अधिक घटकों को निस्यंदक में से गुजारकर पृथक करने की एक युक्ति । यह मिश्रण, द्रव्य अथवा ऊर्जा का हो सकता है और यह भी हो सकता है कि वह द्रव्य ही न हो । निस्यंदक कई प्रकार के होते हैं जिनमें प्रमुख निम्नलिखित हैः
1. प्रकाशिक निस्यंदकः ये प्रकाशित क्षेत्र की कुछ तरंगों को विलुप्त कर देता है ।
2. तरंग निस्यंदकः इसाक प्रयोग विद्युत् अथवा संचार तंत्रों में वैद्युत चुंबकीय तरंगों की चुनी हुई आवृत्तियों को क्षीण करने में होता है ।
3. सरंध्र निस्यंदकः रसायनज्ञ संरध्र माध्‍यम के द्वारा ठोस कण युक्त द्रव से, कणों को पृथक् करने की अनेक विधियों का प्रयोग करते हैं ।

fileter
फिल्टर
1. एक वारणात्मक वैद्युत जाल जिसमें प्रेरक अथवा संधारित्र होते हैं । यह जाल कुछ आवृत्तियों अथवा दिष्ट धारा के ले अपेक्षाकृत कम प्रतिरोध प्रस्तुत करता है जबकि दूसरी आवृत्तियों को रोक देता है अथवा क्षीण कर देता है ।
2. एक समस्वरित इलेक्ट्रॉनिय परिपथ जिसाक डिजाइन विशिष्ट आवृत्ति के सिग्लनों को गुजरने के लिए किया जात है । इसे तरंग फिल्टर भी कहते हैं ।
3. कम्प्यूटर मे संप्रतीकों का एक पैटर्न जो दूसरे संप्रतीकों के पैटर्न के खंड़ों का चयन अथवा विलोपन के नियंत्रण के लिए उपयोग किया जाता है ।
4. कम्प्यूटर में एक युक्ति अथवा प्रोग्राम जो दत्त, सामग्री या सिग्नलों को विशिष्ट कसौटी के अनुसार पृथक् करता है ।

fileter attenuation
फिल्टर क्षीणन
आवशोषण, परावर्तन या विकिरण के कारम फिल्टर में होने वाली सिग्नल - शक्ति की हानि जिसे प्रायः डेसीबलों में व्यक्ति किया जाता है ।

filter attenuation band
फिल्टर- क्षीणन-बैंड
एक आवृत्ति-बैंड जिसमें (यदि ऊर्जा-क्षय की उपेक्षा कर दी जाय तो) फिल्टर का क्षीणनांक शून्य नहीं होता।

filter network
फिल्टर - जाल
एक परिपथ जो आवृत्ति के आधार पर तरंगों के पृथक् करने के काम आता है । यह प्रायः संधारित्र और प्रेरक जैसे निष्क्रिय, रैखिक और प्रतिघाती अवयवों से बना होता है ।


logo