logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

frequency compensation
आवृत्ति-प्रतिकरण
इलेक्ट्रॉनिय परिपथ या उपकरण का आंशिक परिवर्तन करने की तकनीक जिससे आवृत्ति के सापेक्ष इसके अनुक्रिया - अभिलक्षणों की रैखिकता मे सुधार किया जाता सके ।

frequency divider
आवृत्ति-विभाजक
एक युक्ति जो ऐसी निर्गत तरंग उत्पन्न करने के काम आती है जिसकी आवृत्ति, निवेश-आवृत्ति की एक उचित भिन्न (प्रायः अपवर्तक) होती है ।

frequency meter
आवृत्तिमापी
प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति मापने वाला एक उपकरण । एक आम प्रकारकी आवृत्ति मापी में एक कोटर अनुनादी होता है जो विद्युत चुम्बकीय तरंग की आवृत्ति मापता है ।

frequency modulation
आवृत्ति-मॉडुलन
रेडियो संचार में काम आने वाला एक प्रकार का मॉडुलन जिसमें मॉडुलित तरंग की तात्क्षणिक आवृत्ति वाहक तरंग की आवृत्ति से भिन्न होती है । आवृत्तियों का यह अन्तर मॉडुलित तरंग के तात्क्षणिक मन का समानुपार्ती होता है । इस प्रक्रम में मॉडुलित तरंग का आयाम अपरिवप्ती होता है । आवृत्ति - मॉडुलन युक्त प्रसारण तंत्र पर वायुमंडलीय और मनुष्य निर्मित बाधाओं का व्यावहारिक रूप से कोई असर नही होता ।
आयाम मॉडलुन की तुलना में आवृत्ति मॉडुलन के कई लाभ हैं जिनमें सबसे महत्वपूर्ण लाभ उत्तम सिग्नल - रव अनुपात है ।

frequency multiplier
आवृत्ति गुणक
एक प्रकार की युक्ति जिसमें निर्गत सिग्नल की आवृत्ति निवेशक सिग्नल की आवृत्ति की ठीक पुर्णांकी गुणज होती है । आवृत्ति द्विगुणक और त्रिगुणक इसके विशिष्ट भेद हैं ।

frequency response
आवृत्ति-अनुक्रिया
आवृत्ति के सापेक्ष किसी विद्युत्-परिपथ या युक्ति के लब्धि, प्रतिबाधा, सुग्राहिता आदि अभिलक्षणों की अनुक्रिया ।

frequency selectivity
आवृत्ति वरणकता
विद्युत-परिपथ या उपकरण का एक गुण-एधर्म जिससे विभिन्न आवृत्तियों की विद्युत - धाराओं अथवा वोल्टताओं का विभिन्न क्षीणन सहित संचार किया जाता है । विशेष रूप से यह ट्रांसड्यूसर को हष्ट सिग्नल और विभिन्न आवृत्तियों पर अन्य सिग्नल तथा बाधाओं के मध्य भेद करने की क्षमता है ।

frequency stability
आवृत्ति-स्थायित्व
किसी युक्ति या तंत्र की आवृत्ति को स्थिर बनाए रखने की क्षमता जिससे यह आवृत्ति निर्देश-आवृत्ति से एक निर्दिष्ट मात्रा से अधिक विचलित नहीं होती । इसे प्रायः निर्दिष्ट आवृत्ति मान से प्रतिशत विचलन के रूप में दर्शाया जाता है ।

frequency standard
आवृत्ति मानक
एक स्थायी दोलित्र जो मूलतः आवृत्ति अंशांकन के काम आता है । इसका आवृत्ति - नियंत्रण प्रायः क्वार्टज क्रिस्टल या स्वरित्र द्विभुज द्वारा किया जाता है । प्राथमिक आवृत्ति मानक का स्थायित्व 108 में कुछ भाग तक होता है ।

friction
घर्षण
वह बल जो परस्पर स्पर्श करने वाले दो पृष्ठों की सापेक्ष गति का विरोध करता है । यह बल गति से विपरीत दिशा में लगता है । जब एक पृष्ठ दूसरे पर घिसटता है जो यह घर्षण सर्पी घर्षण (sliding friction) कहलाता है और जब एक पृष्ठ दूसेर पर लुढ़कता है तब यह लोटनिक घर्षण (rolling friction) कहलाता है ।


logo