logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

four wire system
चार तार प्रणाली
त्रिकला प्रत्यावर्ती धारा के वितरण के लिए चार चालक तारों की आवश्य्कता होती है । तीन तारों का संबंधन तो जनित्र की एक - एक कला से होता है (कलीय तार) और चौता पतला तार भूसंपर्कित होता है ।
जिन उपकरणों या यंत्रों में एक धारा चलानी होती है वे भूसंपर्कित तार तथा किसी एक अन्य तार से जोड़े जाते हैं और जिनमें त्रिकला धार चलानी होती है वे तीनों कलीय तारों से जोड़े जाते हैं ।

fraction
भिन्न
एक राशि से दूसरी राशि के भागफल को सूचित करने के लिए प्रयुक्ति संकेत जिसमें भाज्य राशि एक रेखा के ऊपर तथा भाजक राशि उसके नीचे लिखी होती है । जैसेः (Formula)

frame
पूर्ण चित्र, फ्रेम
1. दूरदर्शन में चित्र द्वारा घेरा गया संपूर्ण क्षेत्रफल जिसका क्रमवीक्षण किया जाता है जबकि चित्र सिग्नल का लोप नहीं होता ।
2. प्रतिकृति संचार में एक ऐसा आयताकार क्षेत्र जिसकी चौड़ाई उपलब्ध रेखा जितनी होती है और जिसकी लंबाई सेवा की आवश्यकताओं द्वारा निर्धारित होती है ।

frame frequency
फ्रेम-आवृत्ति
दूरदर्शन के फ्रेम क्रमवीक्षण की प्रति सेकेंड पुनरावृत्ति । भारतीय दूरदर्शन की यह आवृत्ति 25 फ्रेम प्रतिसेकंड है । कुछ देशों में यह आवृत्ति 30 फ्रेम प्रितसेकेंड भी होती है ।

francium
फ्रेंशियम
पहले वर्ग का रेडियोऐक्टिव तत्व । परमाणु क्रमांक 87, परमाणु भार 223, प्रतीक Fr,। यह तत्व प्रकृति में बिल्कुल नहीं पाया जाता है । यह अनेक ऐक्टिनियम समस्थानिकों की क्षय - श्रेणी के सदस्य के रूप मे पाया जाता है । इसके सबसे अधिक स्थायी समस्थानिक 212Fr की अर्ध - आयु केल 21 मिनट है जिसका कारण इसका स्थूल - रासायनिक अध्ययन करना संभव नहीं है । अनुज्ञापन - अध्ययन से ज्ञात होता है कि इसके रासायनिक गुणधर्म सीजियम के समान हैं । इसका एक समस्थानिक ऐक्टिनियम K (Fr 223) है । अन्य समस्थानिक कृत्रिम रूप से बनाए जाते हैं । यह क्षार - धातु कुल का सबसे भारी सदस्य हैं । इलेक्ट्रॉन - संरचनाः
1s2 2s2 2p6 3s2 3p6 3d10 4s2 4p6 4d10 4f14 5s2 5p6 5d10 6s2 6p6 7s1

franck - condon principle
फ्रांक-कॉन्डन सिद्धांत
इस सिद्धांत के अनुसार किसी अणु के इलेक्ट्रॉनिक स्थानांतरण का समय, रचक परिमाण्विक - नाभिकों के कंपन - काल की तुलना में बहुत कम होता है । यह सिद्धांत, अणुओं में होने वाले ऊर्जा - परिवर्तनों के विवेचन के अत्यन्त महत्वपूर्ण है ।

fraunhofer lines
फ्राउनहोफर रेखाएं
सूर्य के प्रकाश द्वारा प्रदर्शित अवशोषण-स्पेक्ट्रम की अदीप्त रेखाएं । ये रेखायें कई हजार होती हैं । जिनमें से कुछ प्रमुख रेखाओं का फ्राउनहोफर ने उन्नीसवीं शताब्दी के आरंभ मे ज्ञात कर लिया था । संदर्भ के लिए उसने इन रेखाओं को भिन्न - भिन्न अक्षरों से व्यक्त किया था । इन रेखाओं के उद्गम और सन्निकट तरंग - दैर्ध्य निम्नलिखित है ।
A स्थलीय ऑक्सीजन- 7594A - चरम रक्त - B स्थलीय ऑक्सीजन - 6867A - रक्त - C हाइड्रोजन - 6563A - रक्त - D1सोडियम -5896A - पीला - D2 सोडिम - 5890A - पीला - E लोहा - 5270A - हरा - F हाइड्रोजन - 47861A - नीला -G लोहा और कैल्सियम वर्ग - 4308A - बैंगनी - H कैल्सियम - 3968A - चरम बैंगनी
सौर-उद्गम की रेखायें, सौर-वायमुडल में गैसों और वाष्पों के अवशोषण के कारण उत्पन्न होती है ।

Fraunhofer lines
फ्रौनहाफॅर रेखाएं
पृथ्वी पर प्राप्त सूर्य के स्पेक्ट्रम (solar spectrum) में दिखाई देने वाली बारीक काली रेखाएं । सूर्य के अतितप्त प्रकाश - मण्डल (photosphere) से निकली हुई किरणें जब उसके वाह्य आवरण अथवा वर्ण - मंडल (chromosphere) के अपेक्षाकृत ठण्डे वाष्पों तथा गैसों से होकर आती हैं तो उनके अणु तथा परमाणु कुछ विशेष तरंग दैर्ध्यों वाली किरणों क अवशोषण कर लेते हैं फलतः पृथ्वी पर पहुंचने वाले प्रकाश में ये तरंग - दैर्ध्य अनुपस्थित रहते हैं और जो स्पेक्ट्रम प्राप्त होता है उसमें इन अवशोषित तरंगों के स्थान पर सहस्त्रों पतली - पतली काली रेखाएं दिखाई देती हैं । प्रत्येक काली रेखा किसी विशेष अणु या परमाणु की वर्णमंडल मे उपस्थिति को व्यक्ति करती है । भौतिकीविद् फ्रौनहॉफर (1787-1826) के नाम पर ये रेखाएँ फ्रौनहॉफर रेखाएं कहलाती हैं ।

free acid
मुक्त अम्ल
1. हाइड्रोजन आयन सांद्रण में किसी अम्ल की प्रबलता
2. आमाशय के रसों में विद्यमान हाइड्रोक्लोरिक अम्ल ।

free electron
मुक्त इलेक्ट्रॉन
पदार्थ के अंदर एक इलेक्ट्रॉन जो किसी भी एक परमाणु के साथ स्थायी रूप से संलग्न नहीं होता और विद्युत - क्षेत्र के प्रभाव में स्वतंत्रता पूर्वक घूम सकात है । पद्राथ में मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या से इसकी चालकता निर्धारित होती है । चालकों में मुक्त लेक्ट्रॉनों की संख्या बहुत अधिक होती है जबकि विद्युतरोधियों में अत्यंत कम ।


logo