logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

forensic chemistry
विधि रसायन
रासायन की वह शाखा जिसके अंतर्गत रासायनिक ज्ञान और प्रक्रियाओं तथा यौगिकों का अनुप्रयोग, दीवानी या दंड - विधि में अपराधों की जांच - पड़ताल में किया जाता है । कुछ रासायनिक विधियां केवल इसी कार्य के लिए विकसित की गई है । विधि रासायन का प्रयोग निम्नलिखित क्षेत्रों में किया जाता है -
1.अपराध की जांच में, 2. खाद्य पदार्थों, औषधियों और श्रृंगार - सामग्री आदि की कोटि के नियंत्रण में, 3. पीड़कनाशी उद्योग में, 4. जल - दूषण में, 5. वस्त्र की ज्वलनशीलता ज्ञात करने में, 6. वष्पशील और विषऐले विलायकों के औद्योगिक पैमाने पर उपयोगमें, 7. वायु दूषण में ।

form
1. रूप, आकृति 2. समघात
1. रूप आकृतिः किसी निश्चित प्रकार क कोई गणितीय व्यंजक ।
2. समघातः दो या दो से अधिक चरों का कोई समान घात वाला बहुपद व्यंजक ।

formalin
फॉमॉलिन
फॉमैल्डिहाइड का 37 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक जलीय विलयन । इसमें 15 प्रतिशत तक मेथिल ऐल्कोहॉल होता है ।

formula weight
सूत्र-भार
ग्रामअणु-भार या मोल । कभी-कभी संघटन से परिकलित अणु-भार के लिए सूत्र-भार शब्द का प्रयोग किया जाता है जिसमें यह माना जाता है कि न्यूनतम अनुपात में विद्यामान तत्व, केवल एक परमाणु द्वारा ही निरूपित होता है । उदाहरणार्थ प्रोटीन आदि अनिश्चित परमाणु-भार वाले पदार्थ ।

fortin`s barometer
फ्रोर्टिन वैरोमीटर
फ्रांसीसी भौतिकीविद् जॉन फोर्टिन के नाम पर (1750 - 1831) । इस प्रकार के बैरोमीटर या युदाबमापी में पारे की कुंडी की तली चमड़े की होती है जिसे एक पेंच की सहायता से ऊँचा - नीचा करके कुंडी के पारद तल को पैमाने के शून्य पर लाया जाता है । इस बात की जांच के लिए हाथी दांत का नुकीला शंकु होता है जिसकी नोक नीचे की ओर होती है । इस युक्ति से कुंडी के पारे का पृष्ठ सदा एक नियत स्थान पर रहता है और यही पारद - स्तम्भ का साथ लगे हुए स्केल का शून्य अंक रहता है । अतः केवल पारे की ऊपरी नव - चन्द्रक को पैमाने पर वर्नियर की सहायता से पढ़ लेने से पारद - स्तम्ब की ऊंचाई ज्ञात हो जाती है । यह वायुमण्डल का दाब मापने के ले अधिक यथार्थतापूर्ण उपकरण है ।

fortran
फोर्टान (सूत्रानुवाद)
(Formula Translation का संक्षिप्त शब्द) कम्प्यूटर द्वारा गणितीय समस्याओं को हल करने के काम में आने वाली अनेक प्रोग्राम-भाषाओं में से एक । यह भाषा विशिष्ट प्रक्रिया के लक्ष्य से बनाई जाती है । इस भाषा के द्वारा कम्यूटर किसी ऐसे प्रोग्राम का जिसके विभिन्न चरण अपेक्षाकृत सरल भाषा में लिखे हों मशीनी भाषा में अनुवाद कर सकता है ।

forward bias
अग्रदिशिक बायस
किसी वैद्युत परिपथ या युक्ति पर लगी हुई एक वोल्टता जिसकी दिशा ऐसी होती है कि धारा प्रवाह विपुल हो । इस शब्द का प्रयोग प्रायः अर्धचालक युक्तियों के प्रसंग में किया जाता है ।

forward current
अग्र धारा
अर्धचालक संधि पर अग्र अभिनत वोल्टता लगने पर प्रवाहित होने वाली विद्युतधारा ।

forward valtage
अग्र वोल्टता
विद्युत-पिरपथ अथवा युक्ति में उस ध्रवता की वोल्टात जिससे और अधिक धारा उत्पन्न होती है ।

forward wave
अग्र तरंग
प्रगामी तरंग-नलिका में एक ऐसी तरंग जिसाक समूह वेग इलेक्ट्रॉन धारा की गति की दिशा में ही होता है ।


logo