logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

fluorocarbon
फ्लुओरोकार्बन
फ्लुओरीन और कार्बन का कोई यौगिक । इस प्रकार के अनेक यौगिक ज्ञात हैं । इनके अनेक गुणधर्म हाइड्रोकार्बनों से मिलते हैं किन्तु ये हाइड्रोकार्बनों से अधिक स्थायी होते हैं । जिसका कारण फ्लुओरीन - कार्बन आबंध की ऊर्जा, फ्लुओरीन - परमाणु का अपेक्षाकृत छोटा परिमाण और अन्य बाते हैं । वे फ्लुओरो - कार्बन जिनमें सारे हाइड्रोजन परमाणु फ्लुओरीन - परमाणुओं द्वारा (परफ्लुओरो यौगिक) या फ्लुओरीन और क्लोरीन परमाणुओं द्वारा प्रतिस्थापित होते हैं , विशेष रूप से स्थायी होते हैं ।
CnF2n +2 श्रेणी, सदस्यों के उत्रोत्तर वर्धमान क्वथनांकों का अनुक्रम प्रदर्शित करती है, जो पैराफिन हाइड्रोकार्बनों की श्रेणी के अनुरूप है । रासायनिक निष्क्रियता के कारण फ्लुओरोकार्बनों का उपयोग विलायकों, स्नेहकों और विद्युतरोधियों के रूप में होता है ।

fluoroscope
प्रतिदीप्तिदर्शी
प्रतिदीप्तिशील परदे वाली एक युक्ति जो X-किरण - नलिका के साथ या इससे अले काम में लाई जाती है । इसके द्वारा परदे और X - किरण - नलिका के बीच में रखे हे पिंडो को X - किरण - प्रतिबिंब - परदे पर देखा जा सकता है । इसका उपयोग शरीर के आंतरिक अवयव, उपकरण की आंतरिक संरचना आदि का प्रेक्षण करने के ले किया जाता है ।

flurometer
प्रतिदीप्तिमापी, फ्लओरोमीटर
1. प्रतिदीप्ति को मापने का एक यंत्र ।
2. पराबैंगनी क्षेत्र में उससे उत्पन्न प्रतिदीप्ति द्वारा प्रकाश - मितीय - मापन की युक्ति ।

flux
फ्लक्स / अभिवाह
1. सोल्डर करने की प्रक्रिया में धातुओं को अच्छी तरह से जोड़ने के काम आने वाला एक पदार्थ । इलेक्ट्रॉनिक परिपथों का सोल्डर करने के लिए फ्लक्स के रूप में रोजेन का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है ।
2. किसी प्रेदश में विद्युत या चुंबकीय बल-रेखाएं ।
3. मालक क्षेत्रफल में से कण या फोटॉनों के प्रवाह की दर जो प्रतिमात्रक-आयतन में कणों की संख्या और उनके औसत वेग का गुणनफल होती है ।

fluxmeter
फ्लक्समापी
चुंबकीय फ्लक्स मापने का एक उपकरण जो इसका मान सीधा बेबरों में दर्शाता है ।

flyback
प्रतिघाव
1. कैथोड-किरण-नलिका के परदे पर इलेक्ट्रॉन-किरण-पुंज से उत्पन्न होने वाले दीप्त बिंदु की अपने अनुरेख के अंत तक पहुंचने के पश्चात आरंभ-बिंदु पर लौटने की प्रक्रिया ।
2. आरादंत-तरंग के दो कालांतरालों में से लघुतर कालांतराल ।

flyign spot scanner
चलबिंदु क्रमवीक्षक
1. दूरदर्शन में क्रमवीक्षण के काम आने वाली एक युक्ति जिसमें एक अत्यंत दीप्त प्रकाश - बिंदु - स्रोत और समुचित छिद्रयुक्त एक घूर्णी डिस्क का उपयोग करके प्रेषित किए जाने वाले दृश्य या फिल्म का क्रमवीक्षण किया जाता है ।
2. एक दूरदर्शन-कैमरा-नलिका-तंत्र जिसमें फिल्म और फोटोग्राफी स्लाइड जैसी पारदर्शी प्रोग्राम सामग्री से वीडियो सिग्नल प्राप्त किया जाता है । इसमें एक विशेष प्रकार की कैथोड - किरण - नलिका द्वारा क्षिप्रगामी प्रदीप्त बिंदु उत्पन किया जाता है । नलिका में चुंबकीय विक्षेपण - परिपथ होते हैं । इस युक्ति से उत्पन्न होने वाले प्रकाश का मॉडुलिपत किरण - पुंज एक प्रकाश वैद्युत सेल पर फोकस किया जाता है और फिर परिणामी वैद्युत सिग्नलों का प्रवर्धन किया जाता है ।

flywheel
गतिपालक चक्र (गतिपालक पहिया)
किसी मशीन पर इंजन या मोटर द्वारा लगाए हुए बलयुग्म की घट - बढ़ को रोकने या कम करने के लिए लगाया ह आ ऐसा पहिया जिसका जड़त्व आघूर्ण (moment of inertia) बहुत अधिक होता है । इससे मशीन की चाल में घट - बढ़ बहुत कम हो जाती है और वह एक - सी बनी रहती है ।

focal chord
नाभीय जीवा
किसी शांकव अथवा शांकवज की किसी भी नाभि में से होकर जाने वाली जीवा ।

focal length
फोक्स दूरी
किसी वक्र दर्पण के पृष्ठ के ध्रुव से या किसी लेन्स के केन्द्र से या किसी प्रकाशीय तंत्र के मुख्य बिन्दु (principal point) से मुख्य फोक्स बिन्दु (principal focus) की दूरी ।


logo