logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

echo
प्रतिध्वनि
जब ध्वनि-तरंग किसी बड़े क्षेत्रफल वाले पृष्ठ पर आपतित होती है तो कुछ ध्वनि - ऊर्जा परावर्तित होकर स्रोत की ओर लौट जाती है । इस परावर्तित ध्वनि को प्रतिध्वनि कहते हैं । यदि मूल ध्वनि क्षणिक हो और परावर्तक पृष्ठ इतनी दूर हो कि ध्वनि को वहां तक जाकर पुनः स्रोत तक लौट जाने में 1/10 सेकंड से अधिक समय लगे तो प्रतिध्वनि मूल ध्वनि से बिल्कुल अलग सुनाई देती है । इस कालांतर t को नापने से परावर्तक पृष्ठ की दूरी d ज्ञात हो सकती है क्योंकि (Formula)
जहाँ c ध्वनि का वेग है । समुद्र की गहराई नापने के लिए भी प्रतिध्वनि का उपयोग किया जाता है ।

echo box
प्रतिध्वनि पेटी
रेडार-तंत्र की समग्र कार्यदक्षता जाँचने की एक युक्ति जिसमें उच्च Q वाला एक अंशांकित अनुनाद - कोटर होता है । यह अनुनाद - कोटर रेडार - प्रेषित्र से स्पंद - शक्ति का कुछ अंश ग्रहण कर लेता है और इसे मंद रूप से क्षीण होती हुई क्षणिका के रूप में अभिग्राही को पुनप्रेषित करता है । रेडार - सूचर पर इस क्षणिका की अनुक्रिया का एक निम्नता स्तर से नीचे पहुंच जाने में लगा हुआ समय निनाद - काल (ring time) कहलाता है । जो रेडार - सेट की समग्र कार्यदक्षता का एक माप है इसका उपयोग परीक्षण और समस्वरण कार्य के लिए रेडार - सेट को एव कत्रिम लक्ष्यसिग्नल प्रद करने के लिए किया जात है । इस कारण से या कल्पित लक्ष्य (phantom target) भी कहलाता है ।

echo sounder
प्रतिध्वनि - गंभीरता मापक
एक प्रकार की गंभीरता-मापक युक्ति जिसका उपयोग जलयान द्वारा समुद्र की गहराई मापने में किया जाता है ।

eclipse
ग्रहण
1. एक खपिंड के दूसरे खपिंड की आड़ में आ जाने से स्वयं उसके प्रकाश का या उस पर पड़ने वाले प्रकाश का पूर्णतः या अंशतः रूक जाना तथा इसके कारण उसके बिम्ब का पूर्णतः या अंशतः अदृष्ट हो जाना । जैसे सूर्य के तथा पृथ्वी के बीच में चन्द्रमा के आ जाने से सूर्य ग्रहण हो जाता है और सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच में पृथ्वी के आ जाने से चन्द्र ग्रहण हो जाता है ।
2. किसी खगोलीय पिंड का दूसरे खगोलीय पिंड द्वारा छिपाया जानाः किसी खगोलीय पिंड का अन्य किसी खगोलीय पिंड की छाया से गुजरना । प्रायः सूर्य और चंद्र के छिपाये जाने के संदर्भ में ही इस शब्द का प्रयोग होता है । परन्तु ग्रहणकारी युग्मतारा आदि शब्दों में इसके व्यापक अर्थ का प्रयोग है ।

ecliptic
क्रांति-वृत्त
खगोल का वह वृहत् वृत्त जो खगोलीय विषुवद् - वृत्त के समतल से 230 की नति पर है और उसको दोनों विषुव बिंदुओं पर काटता है । यह स्थिर तारों के सापेक्ष सूरप्य की वार्षिक गति का आभासी पथ है और वास्तव में खगोल पर पृथ्वी - कक्षा के समतल का प्रक्षेप है ।

ectric arc
आक, विद्यत्
पर्याप्त विभावान्तर के कारण दो इलेक्ट्रोडों के बीच में होने वाला दीप्त वैद्युत् विसरप्जन, जो स्फलिंग के समान क्षणिक न होकर अविरत होता रहता है । इसके लक्षण निम्न विभव प्रवणता और उच्च धारा घनत्व ह । इसे प्रारम्भ करने के लिए पहले दोनों इलेक्ट्रोडों को परस्पर स्पर्श कराकर तुरन्त दोनों के बीच में थोड़ा अन्तराल कर देना पड़ता है ।

eddy current
भंवर धारा
परिवर्ती चुंबकीय बल-क्षेत्र द्वारा किसी धातु की पट्टिका में प्रेरित विद्युत् - धारा जो उस पट्टिका में ही चक्कर लगाती है ।

edison cell
एडिसेन सेल
एडिसेन बैटरी का एक सेल ।

effective atomic number
प्रभावी परमाणु - क्रमांक
स्थायी उपसहसंयोजी यौगिक में केन्द्रीय परमाणु से संबद्ध इलेक्ट्रॉनों की संख्या । उदाहरणार्थ Fe (CN)6 में Fe ** के 24 इलेक्ट्रॉन और (CN)64- के 12 = (6x2) इलेक्ट्रॉन मिलकल कुल 36 इलेक्ट्रॉन हो जाते हैं जो क्रिप्टन में इलेक्ट्रॉनों की संख्या के बराबर हैं । इस प्रकार Fe (CN)64- संकल आयन में Fe का प्रभावी परमाणु - क्रमांक 36 हैं ।

efficiency
दक्षता
1. (सां0) यदि किसी ऐसे आकलक का अस्तित्व हो जिसका प्रसरण निम्तम हो और v के बराबर हो तो किसी भी अन्य आकलक की दक्षता v/v1 के बराबर है जहाँ v1 दूसरे आकलक का प्रसरण है ।
2. आदर्श मशीन के सापेक्ष किसी मशीन के निष्पादन को निर्धारित करने वाला अनुपात।
3. किसी रूपांतरण - प्रक्रम में लगाई गई ऊर्जा यथा- कार्य तथा निष्‍पादित ऊर्जा अथवा कार्य का अनुपात ।


logo