logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

emitter follower
उत्सर्जक अनुगामी
एक प्रकार का विद्युत परिपथ जिसमें उभयनिष्ठ संग्रह संबंधन में ट्रांजिस्टर का उपयोग किया जाता ह । इसकी निवेश प्रतिबाधा उच्च और निर्गत प्रतिबाधा निम्न होती है । इसका प्रचालन उस कैथोड अनुगामी परिपथ के समान होता है जिसमें निर्वात नलिका का उपयोग किया जाता है ।

emitter junction
उत्सर्जक संधि
प्रायः ट्रांजिस्टर जैसी अर्धचालक युक्ति में स्थित एक संधि जिसमें आवेश - वाहकों का प्रवाह एक से प्रदेश में जिसमें वे अधिकांश वाहक होते हैं अन्य ऐसे क्षेत्र में होता है जहाँ वे अल्पांश वाहक बन जाते हैं ।

empirical
आनुभविक
जो केवल प्रेक्षण या अनुभव पर आधारित हो और सिद्धांत पर आधारित न हो ।

empirical law
आनुभविक नियम
वह नियम जो केवल प्रेक्षण या इंद्रियानुभूति से प्राप्त अनुभव के आधार पर बनाया गया हो, न कि किसी सिद्धांत या व्यवस्थित तंत्र से प्राप्त ज्ञान के आधार पर ।

enable gate
प्रवर्तक द्वार
एक परिपथ जो किसी वैद्युत स्पंद का आरंभ करता है और इस प्रकार उत्पन्न होने वाले स्पंद की चौड़ाई निर्धारित करता है ।

enabling pulse
समर्थकारी स्पंद
एक वैद्युत स्पंद जो सामान्यतः बंद वैद्युत द्वार को खोल देता है ।

encoder
कोडित्र
एक युक्ति जो या तो कोड को अनुप्रयुक्त करती है अथवा सूचना को कोड-रूप में बदल देती है ।

end on popsition
स्थिति, अक्षीय ( =A स्थिति)
चुंबकत्वमापी की वह स्थिति अक्षीय स्थिति कहलाती है जिसमें उसकी चुंबकीय सूची माप्य चुंबक के केन्द्र से खींचे गे चुंबकीय अक्ष पर स्थित हो । इसे गौस की A - स्थिति भी कहते हैं ।

end point
अन्त्य बिंदु
1. किसी गतिक-प्रक्रम में वह स्थिति जिस पर साम्यावस्था प्राप्त होती है ।
2. अनुमापन में हाइड्रोजन या अन्य आयन - सांद्रण अथवा उपापचयन विभव के संगत वह अवस्था जब कि सामान्यतः सूचक के रंग में परिवर्तन हो जाता है । यह आवश्यक नहीं है कि अन्त्य बिंदु और तुल्यता बिंदु एक ही हों ।

end product
अंतिम उत्पाद, अन्त्य उत्पाद
किसी अभिक्रिया या प्रक्रम के अंत में प्राप्त होने वाला उत्पाद । रेडियोऐक्टिव श्रेणी में श्रेणी के अंतिम सदस्य का स्थायी न्यूक्लाइड ।


logo