logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)

elongation
1. दीर्घीकरण 2. दैर्ध्यवृद्धि 3. प्रसर कोण
1. दीर्घीकरण : किसी पिंड के दो बिंदुओं को मिलाने वाले सदिश की लंबाई 1 में किसी विकृति के अधीन हुई Δ वृद्धि 1 और इसकी मूल लंबाई 1 के अनुपात का सीमांत मान जबकि 1 शून्य की ओर प्रवृत्त होता हो ।
2. दैर्ध्यवृद्धि : किसी अविरूपित माध्यम में किसी सदिश की प्रति एकक लंबाई में हुआ परिवर्तन ।
3. प्रसर कोण : पृथ्वी से देखन पर किसी ग्रह और सूर्य के बीच की कोणीय दूरी अर्थात् वह कोण जो सूर्य और ग्रह को मिलाने वाला चाप पृथ्वी केन्द्र पर अंतरित करता हो ।

elongation
दीर्घीकरण
लंबाई बढ़ने का प्रक्रम ।

elongation (increase in length)
दैर्ध्य वृद्धि
लंबाई की वृद्धि dl तथा मूल लंबाई का अनुपात (Formula) ।

eloud
अभ्र (मेघ, बादल)
वायुगत वाष्प के द्रवित होने से बना हुआ जल अथवा बर्फ के कणों का दृष्ट () समूह । यह साधारणतया आसमान दिखाई देता है किन्तु किसी पात्र में भी बन सकता है ।

emission
उत्सर्जन
1. किसी वस्तु में से प्रकाश या विकिरण का उत्पन्न होना ।
2. किसी द्रव या ठोस के पृष्ठ से मुक्त होकर इलेक्ट्रानों के बाहर निकलने की क्रिया । यह निम्नलिखित प्रकार की होती है -
1. तापायनिक-पदार्थ के उच्च ताप के कारण उत्पन्न उत्सर्जन ।

emission
उत्सर्जन
ऊष्मा, विकिरण, स्थिर वैद्युत क्षेत्र, कण बमबारी, नाभिकीय अभिक्रिया या अन्य कारण से किसी पृष्ठ से इलेक्ट्रॉन अथवा विद्युत चुंबकीय तरंगों का प्रकट होना ।

emission characteristics
उत्सर्जन-अभिलक्षण
इलेक्ट्रॉन-नलिका में उत्सर्जन और उत्सर्जन क नियंत्रण करने वाले ताप, वोल्टता, तापकधारा आदि जैसे किसी कारपक में संबंध जो प्रायः ग्राफ के रूप में दर्शाया जाता है ।

emission efficiency
उत्सर्जन-दक्षता
इलेक्ट्रॉन-नलिका के कैथोड के प्रसंग में मिलिऐमम्पियर प्रति वर्ग सेंटीमीटर में व्य्क्त इलेक्ट्रॉन उत्सर्जन और वाट प्रति वर्ग सेंटीमीटर में व्यक्त कैथोड - शक्ति - क्षय - घनत्व के बीच का अनुपात ।

emmission spectrum
स्पेक्ट्रम, उत्सर्जन
किसी पदार्थ के अणुओं परमाणुओं, आदि के अंदर से उत्सर्जित प्रकाश या विकिरणक का स्पेक्ट्रम ।

emitrter
उत्सर्जक
1. ट्रांजिस्टर में स्थित एक प्रदेश जिससे वे आवेश वाहक जो आधार में अल्पांश वाहक होते हैं आधार में अंतर्क्षेपित किए जाते हैं ।
2. छिद्रित कार्ड मशीन के साथ काम आने वाली एक युक्ति जो मशीन चक्रण के दौरान नियमित अंतरालों में काल - स्पंद देने के काम आती है ।


logo