logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Complementation group
पूरकन वर्ग
जीन उत्परिवर्तनों की ऐसी श्रेणी (series) जो युगलवत् पार परीक्षण करने पर पूरकन में असमर्थ हो । इस आनुवंशिक इकाई (कार्येक) को अपूरकन वर्ग कहना अधिक उचित है ।

Complementation test (cis - trans test)
पूरकन परीक्षण
एक ही कोशिका में दो उत्परिवर्ती गुणसूत्रों को स्थापित करना, यह देखने के लिए कि विचाराधीन उत्परिवर्तन एक ही जीन में हुए हैं या नहीं ।

Complete dominance
पूर्ण प्रभाविता
ऐसी स्थिति जिसमें विषमयुग्मज और समयुग्मज द्वारा एक जैसे लक्षणप्ररूप उत्पन्न होते ह ।

Complete penetrance
पूर्ण वेध्यता
ऐसी स्थिति जिसमें प्रभावी जीन हमेशा दृश्यप्ररूपी प्रभाव उत्पन्न करती है या अप्रभावी जीन हमेशा ऐसा प्रभाव उत्पन्न करती है जिससे उस अप्रभावी जीन की मौजूदगी का पता लग जाता है ।

Complex inversions
जटिल प्रतिलोमन
ऐसा प्रतिलोमन जिसमें किसी गुणसूत्र के कई खण्ड उल्टे हो जाते हैं ।

Composite transposon
संयुक्त पारांतरेक
डी.एन.ए. अनुक्रम जिसके आगे - पीछे दोनों सिरों पर लगे निवेश अनुक्रम इसके पारांतरण को सुगम बना देते हैं ।

Compound locus
संयुक्त विस्थल
दोय या अधिक जीनों (सिस्ट्रॉन के अर्थ में ) वाला विस्थल ।

Concanavalin A (Con A)
कॉन्केनेवेलिन ए. (कॉन. ए)
एक लेक्टिन जो विशए, रूप से मैनोसिल तथा ग्लूकोस अवशएषों से बँधता है । प्रयोगात्मक कोशिका जैविकी में कोशिका झिल्लियों आदि पर ग्लाइकोप्रोटीनों के लिए चिह्नक के रूप में इसका व्यापक प्रयोग किया जाता है । इसमें समसूत्रजनी सक्रियता भी होती है ।

Concatemer
संश्रृंखलक
दो या दो से अधिक समान रेखीय न्यूक्लीक अम्ल अणु जो एक दूसरे के आगे - पीछे होते है अर्थात् एक ही श्रृंखला में एक सिरे से दूसरे सिरे तक सहयसंयोजी रूप में आबंधित रहते हं । ये अणु एक ही विषाणु संजीन की प्रतिलिपियाँ होते हैं ।

Conditional medium
प्रानुकूलित माध्यम
कुछ समय के लिए कोशिका वर्धन हेतु काम में लाया गया माध्यम जो कोशइकाओं द्वारा स्रावित वृद्धिकारक पदार्थों से समृद्ध हो ।


logo