logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Compatible
सुसंगत, संयोज्य
ऐसे दो यौगिक जो एक -दूसरे के गुणों को प्रभावित किये बिना परस्पर मिश्रित किये जा सकें ।

Compensator gene
प्रतिकारी जीन
रोसीफिला में लिंग - सहलग्नी जीन । जो मादा में इसकी दोहरी मात्रा में ह ने पर किसी विशेष प्राथमिक लिंग - सहलग्नी जीनों की सक्रियता कम कर देती है जिससे दृश्यप्ररूपी प्रभाव नर के समान ही हो जाता है (जिसमें प्राथमिक जीन और प्रतिकारी जीन की एक - एक मात्रा होती है) ।

Competance
क्षमता
जीवाणु कोशिका की रसायन द्वारा प्रेरित वह शरीरक्रियात्मक स्थिति जिसमें कोशिकाबाह्य डी.एन.ए. के अंतर्वेश के कारण कोशिका का रूपांतरण अथवा पारसंक्रमण संभव होता है ।

Competant cell
सक्षम कोशिका
बाह्यकोशिकीय डी.एन.ए. ग्रहण करने की क्षमता अर्जित कर लेने वाली जीवाणु कोशिका ।

Complement system
पूरक तंत्र
ग्लोबुलिन वर्ग के रूधिर प्रोटीनों का ऐसा समूह जो प्रतिरक्षी आलेपित विजातीय कोशिकाओं का लयन करता है । परस्पर श्रेषीबद्ध पूरक क्रमपात क्रिया द्वारा ये प्रोटीनें अनेक जैव प्रभाव उत्पन्न करती है ।

Complementary base sequence
पूरक बेस अनुक्रम
ऐसे न्यूक्लियोटाइडों का क्रम जो बेस - युग्मन नियम द्वारा जुड़े रहते हैं । उदाहरणार्थ डी.एन.ए. के क्रम में एक तन्तु का ए.जी.टी. दूसरे तन्तु के टी.सी.ए. का संपूरक होता है ।

Complementary genes
पूरक जीनें
अविकल्पी जीनें जिनके सम्मिलित प्रभाव से ही अन्य लक्षण व्यक्त होता है ।

Complementary interaction
पूरक अन्योन्य क्रिया
दो अन्तरक्रियाशील जीनों का संयुक्त प्रभाव जो उनके अलग - अलग प्रभाव से भिन्न होता है ।

Complementary resistance
पूरक प्रतिरोध
उन दो या अधिक जीनों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित प्रतिरोध, जिनमें से एक प्रभावी होता है ।

Complementation
पूरकन
दो पृथक समजातों का परस्पर पूरक होना । विषमयुग्मी पारविन्यास की स्थिति में पूरक अविकल्पी उत्परिवर्ती जीनें वन्य लक्षण प्रकट करती है ।


logo