logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Chlorosome
क्लोरोसोम, हरितकाय
कुछ हरित प्रकाशसंश्लेषी जीवाणुओं के कोशिका द्रव्य में मौजूद सिगार - रूपी आशय ।

Cholinesterase
कोलीनेस्टेरेज
ऐसिटिलकोलीन का अपघटन करने (तोड़ने) वाला एक एन्जाइम ।

Chondriocyte
उपास्थ्यणु
उपास्थि कोशिका

Chondriome
कॉन्ड्रियोम
कोशिका में मौजूद सभी माइटोकोंड्रियाओं का सामूहिक नाम ।

Chondriosome
कणिकाय, कॉन्ड्रियोसोम
दे. mitochondrion

Chondrodystrophy
उपास्थिकुपोषण
लम्बी हड्डियों की वृद्धि में वंशानुगत अवरोध ।

Christmas disease (haemophilia B)
क्रिसमस रोग (हीमोफीलिया बी.)
मनुष्य का एक लिंग - सहलग्नी रोग जो प्रोटीन, प्लाजमा थ्राम्बोप्लास्टिन संघटक की सक्रियाता पर नियंत्रण रखने वाली जीन की कमी हो जाने के कारम उत्पन्न होता है ।

Chromatid
अर्धगुणसूत्र
सूत्री विभाजन की पूर्वावस्था और मध्यावस्था के दौरान दिखाई देने वाले गुणसूत्रों के वे अर्धांश जो गुणसूत्रों के अनुदैर्ध्य द्विगुणन से बनते हैं और सूत्रकेंद्र पर परस्पर जुड़े होते हैं ।

Chromatid bridge
अर्धसूत्र सेतु
ऐसा द्विबिन्दुयुक्त अर्धगुणसूत्र जिसके दोनों गुणसूत्र बिन्दु ऐनोफस अवस्था में विपरीत ध्रुवों की ओर जाते हैं ।

Chromatid interference
क्रोमेटिड व्यतिकरण
अर्ध गुणसूत्र में एक विनिमय होने के बाद निकटवर्ती क्षेत्रों में उसी अर्धगुणसूत्र में दूसरे विनियम की संभावना का कम हो जाना ।


logo