logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cell-wall
कोशिका - भित्ति
पादपों तथा जीवाणुओं की कोशिकाओं का सबसे बाहरी दृढ़ सुरक्षात्मक आवरण । यह मुख्यतः सेलुलोस का बना होता है तथा पूर्णतः पारग्मय होता है । (दे. Cell)

Cellulase
सेलुलेज़
एक प्रकिण्व जो सेलूलोस के पाचन में सहायक होता है ।

Cellulose
सेलुलोस
जटिल संरचना वाला पॉलिसैकेराइड जो कोशइका भित्ति का मुख्य घटक है । यह परस्पर आबंधित बीटा - जी. (β) ग्लूकोस अणुओं के रैखिक अनुक्रम से बनता है ।

Cenospecies
सीनोजाति
जीव जातियों का ऐसा समूह जो अन्योन्य संकरण द्वारा अंशिक रूप से जननक्षम (उर्वर) संकर उत्पन्न करती हैं ।

Central dogma
मूल सिद्धांत
डी.एन.ए. से आर.एन.ए. तक और आर.एन.ए. से प्रोटीन तक आनुवंशिक सूचना का एकदिशी प्रवाह । इस संकल्पना के अनुसार डी.एन.ए. रूपदा (टेम्प्लेट) के अनुरूप उसका प्रतिकृतियन एवं आर.एन.ए. का अनुलेखन होता है जिससे बाद में प्रोटीन स्थानान्तर का संकेत मिलता है ।

Centrifuge
अपकेंद्रित्र
उपकरण जिसकी सहायता से किसी द्रव मे निलंबीत कणिकीय पदार्थ को अपरेंद्री बल द्वारा पृथक किया जाता है ।

Centriole
तारक केंद्र
अधिकांश कोशइकाओं में तर्कु ध्रुवों पर स्थित अथवा कोशइका परिधि में अंतःस्थापित सूक्षम नलिकीय बेलनाकार संरचना जो पक्षमाभ अथवा कशभ का आदारीकाय होती है । यह त्रिक् सूक्ष्म नलिकाओं के नौ समुच्चयों से बनी होती ह ।

Centromere
सूत्रकेंद्र
विशेषीकृत वर्णकणिका जिससे, कोशिका विभाजन के दौरान, तर्कु रेशे जुड़े रहते हैं । सेन्ट्रोमियर की स्थिति से ही एनाफेस अवस्था में क्रोमोसोम की आकृति (शलाका या अंग्रेजी के जे तथा वी अक्षर जैसी) निर्धारित होती है ।

Centromere interference
सूत्रकेंद्र व्यतिकरण
सूत्रकेंद्र का वह संदमनी प्रभाव जो कोशिका - विभाजन में विनिमय (क्रॉसिंग ओवर) होते समय सूत्रकेंद्र के एकदम सहवर्ती गुणसूत्र क्षेत्र पर विनिमय होने से रोकता है ।

Centrosome
तारक काय, सेन्ट्रोसोम
जंतु कोशिका केंद्रक के समीप स्थित एक पिंड जहाँ से कोशिका - विभाजन के दौरान तर्कु निर्माण के लिए सूक्ष्म नलिकाओं की ट्यूबुलिन इकाइयों का बहुकलन आरंभ होता है ।


logo