logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Carrier protein
वाहक प्रोटीन
वह प्रोटीन जो अन्य अणुओं से जुड़कर उन्हें अपने साथ झिल्लियों तथा उपकोशइकीय कक्षों में होकर लाने - ले जाने में सहायता करता है ।

Cascade regulation
सोपानी नियमन
प्राक्केंद्रियियों में अनुलेखन स्तर पर होने वाला एक प्रकार का जीनीय नियमन । इस प्रक्रम में अनेक कार्येकों (सिस्ट्रॉनों) में से कोई विशिष्ट कार्येक एक ऐसे आंतिरक उत्प्रेरक का उत्पादन कूटित करता है जिसके द्वारा एक या अधिक कार्येक क्रियाशील होते हैं ।

Catabolite
अपचयज
खाद्य अणुओं के टूटने (अपघटन या निम्नीकरण ) से उत्पन्न कोई यौगिक ।

Catabolite repression
अपचयज दमन
ग्लूकोस के मिलाने से औपेरॉनों की अभिव्यक्ति में हास । यह चक्रीय ए.एम.पी. के स्तर में कमी के कारण होता है जो बाद में सी.ए.पी. नियामक को निष्क्रिय करता है ।

Catalase
कैटालेज
एक एन्ज़ाइम जो हाइड्रोजन परऑक्साइड को पानी तथा ऑक्सीजन में परिवर्तित करता है ।

Catalyst
उत्प्रेरक
वह पदार्थ जो रासायनिक अभिक्रिया को तेज तो कर देता है लेकिन स्वयं आकार एवं मात्रा में नहीं बदलता ।

Cathepsin
कैथेप्सिन वर्ग
ऐसे प्रोटीनलयी एन्ज़ाइम जिन्हें लाइसोसोमों में स्थित समझा जाता है । ये अनेक प्राणि ऊतकों में पाए जाते हैं, जैसे कि यकृत, प्लीहा, वक्क आदि । ये कुछ रोगों मेंतथा मृत्यु के बाद भी स्वलयन में कार्य करते समझे जाते हैं । कायांतरणशील टैडपोलों में दुम (पुच्छ) के अवशोषण में भी ये एन्ज़ाइम क्रिया करते कहे जाते हैं ।

Caulogenesis
स्तंभजनन
संवर्धित पादप कोशिकाओं से प्ररोह कलियों का विभेदन ।

Ccc DNA
सीसीसी डी.एन.ए.
द्वैध डी.एन.ए अणु के दोनों सिरों के सहयोजक आबंध से मिलकर बना डी.एन.ए. का वह बंद वर्तुल अणु जो गुणसूत्र बाह्य प्रतिकृतियन में सक्षम होता है ।

CDNA (clone DNA)
सीडी. एन.ए. (क्लोन डी.एन.ए.)
क्लोनन संवाहक में पाया जाने वाला तथा आर. एन.ए. का निरूपक एक द्वैध डी.एन.ए. अनुक्रम ।


logo