logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

Please click here to read PDF file Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

अंकवार भरना
आलिंगन करना
बरबस ही अंकवारि भरत धरि, काहू सौं अपनौ मन लावै (सू. सा. - सूर, 20 51); ऊषा ने ज्यों प्यार करना चाहा कि पति को अंकवार भर कंठ लगाऊं, तो नयनों से नींद गई (प्रेम. सा.-ल., 240 )।(2) संतानवती होना । प्र ० अभी तक बहु की अंकवार नहीं भरी ,ब्याह हुए तीन बरस हो गए । बड़ी चिंता लगी है ।

अंतवाक ङकना
संतानवती होना
अभी तक बहू की अंकवार नहीं भरी, ब्याह हुए तीन बरस हो गये। बड़ी चिन्ता लगी है।

अंकित करना
किसी स्थिति या रूप को साकार कर देना।
प्रस्तुत लेख में लेखक ने उस दिन के दंगे को यथार्थ रूप में अंकित किया है।

अंकुर जमना, अंकुर फूटना, अंकुरित होना, अंखुशा फूटना
प्रारंभ होना।
यह भावना मेरे हृदय में उसी दिन अंकुरित हुई, जब यहाँ आने के चौथे दिन बाद मैंने आंखें खोली (रंग. (1) प्रेमचंद, 155)।

अंकुर यापना
प्रारंभ करना
ग्वालनि देखि मनहि रिस कांपॆ, पुनि मन मैं भय अंकुर थापै (सू. सा .-सूर, 1203)।

अंकुर फूटना
दे. अंकुर जमना

अंकुरित होना
दे. अंकुर जमना

अंकुश देना, अंकुश रखना
नियंत्रण रखना, वश में रखना।
मैमंता मन मारि रे, घटहि माहैं घेरि। जबहीं चालै पीठि दे, अंकुस दे दे फेरि (कबीर ग्रंथा.-कबीर, 29); बहुत दिनों से नारायण ने सरकार के सम्मुख यह सुझाव रखा था कि शिकारी गांव में थाना बनाया जाय, जिससे माझुली के उस छोर पर सहज ही अंकुश रखा जा सके (ब्रह्म .-दे. स. 248)।

अंकुश देना, अंकुश रखना
दुःख देना
न जाने क्यों मां उस पर हर समय अंकुश रखती हैं?

अंकुश मानना
नियंत्रण या दबाव मानना
उससे कहना बेकार है, वह किसी का अंकुश मानने को राजी नहीं है।


logo