logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

Please click here to read PDF file Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

अंडबंड कहना, अंडबंड बकना
गालीगलौज करना
मैं उनके पास नहीं जाऊंगा, चाहे काम मिले या न मिले। वे बहुत अंड-बंड कहते हैं।

अंडबंड कहना, अंडबंड बकना
बेसिलसिले बात करना
तुम इतना अंड-बंड क्यों बकते हो, मतलब की बात कहो न।

अंडबंड बकना
दे. अंडबंड कहना

अंडा उड़ाना
बहुत बड़ी धूर्तता करना।
वाह भाई, तुम तो अंडा ही उड़ाने लगे।

अंडा काटना
किसी रहस्य का पता लगाने के लिए प्रयत्न करना।
देखो भाई, मैं तो कब से अंडा काट रहा हूं पर कुछ पता चले तब न।

अंडा खटकना
अंडा फूटना।

अंडा ढीला होना
दुर्बल होना
इधर तीन महीनों से बहुत काम करना पड़ा है, अंडा ढीला हो गया।

अंडा ढीला होना
दिवालिया हो जाना
उनसे अब क्या मिलेगा? उनका तो अंडा ढीला हो गया।

अंडा ढीला होना
थक जाना।
मुझसे इस समय वहां नहीं जाया जायेगा, मेरा अंडा ढीला हो रहा है।

अंडा फोड़ना
समये से पहले कुछ कर बैठना
तुमसे अंडा फोड़ने के लिए किसने कहा था? मैं आता तब बात करता।


logo