logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

Please click here to read PDF file Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

उँगलियाँ उछल आना
मारने के कारण चेहरे या बदन पर उँगलियों के निशान उभर आना।
ऐसी ग्लानि अपने भीतर महसूस हो रही थी कि अपने दोनों गालों पर जोर से अंधाधुंध तमाचे-ही-तमाचे मारूँ कि उँगलियाँ-ही-उँगलियाँ उछल आएँ ..... (सारा. -यादव, 72)।

उँगलियाँ की पोरों पर गिनते
बहुत जल्दी-जल्दी।
उँगलियों की पोरों पर दिन गिनते ही उड़ गए (अमृत.-नागर, 86)।

उँगलियों की पोरों पर गिनते लायक, उंगलियों पर गिनने लांयक
बहुत थोड़े।
प्रथम तो इस दुस्सामय में प्रजाहितैषी विचारशील राजा ही कम हैं जो हैं भी, तो इतने ही जितने अँगुलियों के पोरों पर गिने जा सकें (मिश्र निबंध.); जाति पर मर मिटने वाले तो उंगलियां पर गिने जा सकते हैं (रंग. -प्रेमचंद, 278)।

उँगलियों पर आ जाना
बहुत निकट होना।
महिपाल के घर भाँजी के विवाह के दिन भी उँगलियां पर आ गये थे (बूँद.- नगर, 576)।

उँगलियों पर गिन-गिनकर दिन काटना, उँगलियों पर दिन गिनना
बहुत आतुरतापूर्वक प्रतीक्ष करना।
केसरी सिंह चला गया और मैं उँगली पर गिन-गिन कर दिन काटने लगी (गोली-चतुर., 315)।

उँगलियों पर गिन-गिनकर दिन काटना, उँगलियों पर दिन गिनना
किसी प्रकार दिन काटना।
दिन फिरेंगे या फिरेंगे ही नहीं। अब दिन हैं उँगलियों पर गिन रहे (चुभते.-हरिऔध, 3)।

उँगलियों पर गिनने लायक
दे. उँगलियों की पोरों पर गिनने लायक।

उँगलियों पर दिन गिनना
दे. उँगलियों पर गिन-गिनकर दिन काटना।

उँगलियों पर नचाना
वश में कर रखना, जैसा चाहे वैसा करना।
मैं चाहूँ तो मनुष्य को अपनी उँगलियों पर नचा सकती हूँ (ब्रह्म.दे. स., 38)।

उँगलियों पर नचाने वाला
पूरी तरह वश में रखनेवाला।
देख लेना, सबको अपनी उँगलियों पर नचाने वाला यह समरू तुम्हारी नजरों की डुगडुगी पर पालतू बंदर-सा नाचने लगेगा (सात.-नागर, 13)।


logo