logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

Please click here to read PDF file Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

अंगार बरसना
बहुत तेज धूप होना
जेठ का महीना, चारों ओर अंगार बरस रहे थे

अंगार बरसना
अपशब्द कहा जाना
रामू के मुंह से बात निकली कि विमाता के मुंह से अंगार बरसने लगे।

अंगार बरसना
दैवी विपत्ति आना
उस बेचारे पर तो जैसे अंगार बरस रहे हों।

अंगार लगाना
जलते वचन कहना
न जाने कैसा स्वभाव है इस लड़की का, हर समय अंगारे लगाया करती है।

अंगार सिर पर धरना, अंगार सिर पर रखना
भारी विपत्ति या कष्ट सहना
अब तो इस अंगार को सिर पर रखना ही पड़ेगा, उपाय भी क्या है।

अंगार सिर पर रखना
दे. अंगार सिर पर धरना

अंगार होना
दे. अंगार बनना

अंगारों की चांदी
वर्क पीटने की चांदी

अंगारों पर चलना, अंगारों पर रखना
जानबूझकर अहितकर काम करना या खतरा उठाना
तुमने जब अंगारों पर चलना ही तै कर लिया है तो फिर कोई क्या कर सकता है।

अंगारों पर चलना, अंगारों पर रखना
इतराकर चलना
रानी, इस तरह अंगारों पर न चलो, एक दिन मुंह की खाओगी।


logo