logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

Please click here to read PDF file Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

अंटाचित्त होना
स्तंभित होना
मेरी मेरी बातें सुन वह तो अंटाचित हो गया।

अंटाचित्त होना
बरबाद होना
कामता की सारी जमीन-जायदाद अंटा-चित हो गयी।

अंटाचित्त होना
नशे में बेसुध होना
सुरेश अंटाचित पड़ा है, वह आठ घंटे के पहले उठनेवाला नहीं है।

अंटी करना
धोखा देकर कोई वस्तु लेना
छोटे भाई के सारे रुपयों को तुमने अंटी कर लिया, अब मुझसे अपनी ईमानदारी की डींग हांक रहे हो।

टी काटना, अंटी मारना
जेब काटकर पैसे निकाल लेना।

अंटी गर्म करना या होना
घूस देना या लेना; रुपये देना या मिलना।
जेलर साहब की अंटी गर्म करदो, सब ठीक हो जायेगा।

अंटी देना
गरदन पकड़कर निकाल देना
इस दुष्ट को अभी अंटी देकर निकाल बाहर करो।

अंटी पर चढ़ना
वश में आना
अलायार खां पुराना घाघ था। बड़ी मुश्किल से अंटी पर चढ़ा। (निर्मला-प्रेमचंद, 168)।

अंटी मारना
चाल चलना, धोखा देना।
रामकृष्ण हर समय अंटी मारने के चक्कर में रहता है।

अंटी मारना
तराजू की डांड़ी इस तरह पकड़ना कि तौल में कम चढ़े।
साहू पर नजर रखना, घी कम न तौल दे। अंटी मारने में उसके जैसा उस्ताद दूसरा नहीं।


logo