logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

Please click here to read PDF file Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

अंचल डालकर लेना
स्नेहपूर्वक अंगीकार करना (मां के समान)
एक जु साधु मोहि मिल्यो तिन लीया अंचल लाई (कबीर ग्रंथा . कबी, 258); कबहूं हृदय लगाइ हितकरि, लेति अंचल डारि (सू. सा.-सूर, 736)

अंचल देकर
अंचल की ओट करके
पीताम्बर वह सिर ते ओढ़त, अंचल दै मुसुकात (ब्र. सू. को.)।

अंचल पसारना
दे. अंचल जोड़ना

अंचल बांधना
संकल्प करना
जब तक तुम दृढ़ मन से अंचल नहीं बांधोगी, तब तक कुछ न होगा।

अंचल भरकर लेना
स्त्रियों का अंचल पसारकर आशीर्वाद ग्रहण करना
मुदित मातु अंचल भरि लेहीं (राम. (बाल)-तुलसी, 358)।

अंचल भरना
सुहागिन स्त्रियों की गोद में शुभ चीजें डालकर आशीर्वाद देना।

अंचल मे बंधा-बंधा घूमना
किसी को वस में होना
बेवफा औरत XX जो मेरे जीवन में जरा-सा आनन्द भी नहीं सह सकती, चाहती है, मैं उसके अंचल में बंधा-बंधा घूमूं (मान . (2)- प्रेमचंद, 226)।

अंचल में बांधना
यत्नपूर्वक रखना
आप बिलकुल परेशान मत होइए। मैं इसे अंचल में बांधकर रखूंगी।

अंचल में बांधना
याद रखना
जो कह रहा हूं उसे अंचल में बांध लो, नहीं तो बाद में पछताओगी।

अंचल रोपना
दे. अंचल पसारना


logo