logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Authoritarianism
सत्‍तावाद, प्राधिकारवादी
1. विचार की एक प्रणाली जिसमें किसी भी दृष्‍टि से विशिष्‍ट एवं प्रभावी व्यक्‍ति समूह के सारे लोगों के लिए स्वयं ही कार्य और कार्यविधि निर्धारित करता है तथा उनके परिणामों का मूल्यांकन करता है। इस निर्णय प्रक्रिया में वह अन्य लोगों के दृष्‍टिकोणों पर ध्यान देने की आवश्‍यकता महसूस नहीं करता। 2. सामाजिक संबंधों में प्राधिकार के सिद्धांत में विश्वास। 3. सत्‍ता या प्राधिकार को ही सत्य का स्रोत मानने में विश्वास। 4. किसी व्यक्‍ति में दूसरों से अपनी आज्ञा मनवानें और अधीनता स्वीकार कराने की प्रवृत्‍ति से संबद्ध चरित्र या व्यक्‍तित्व विशेषक।

Authority figure
सत्राधारी व्यक्‍ति
अपनी विशिष्‍ट प्रस्थिति या कार्य भूमिका अथवा अपने बुद्धिबल, शरीरबल की श्रेष्‍ठता के कारण अपने आदेशों, सुझावों और विचारों से दूसरों को प्रभावित कर सकने वाला व्यक्‍ति।

Auditory ossicles
कर्णास्‍थिकाएं
मध्य कर्ण में स्थित छोटी-छोटी तीन अस्‍थियां जिनके माध्यम से मध्यकर्ण की झिल्ली की सतह से होने वाले कंपन कान के सबसे भीतरी भाग में स्थित तरल पदार्थ तक पहुंचते हैं।

Autistic thinking
1.स्वलीन चिंतन 2. स्‍वैर चिंतन
स्‍वैर चिंतन अति निजी चिंतन जिसमें प्रतीकों का अत्यधिक व्यक्‍तिगत अर्थ हो।

Autism
स्‍वैर चिंतन, स्वलीनता
1. अन्‍य लोगों की उपेक्षा कर केवल निजी इच्छाओं अथवा आवश्यकताओं के ही संदर्भ में सोचने या समझने की प्रवृत्‍ति; समस्त संसार को अपनी अभिलाषाओं के इतना अधिक निकट और उनसे इतना अधिक नियंत्रित समझना जितना कि वह वस्तुत: होता नही। 2. अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए वास्तविक प्रयास न कर मनमौजी ढंग से उनकी केवल कल्पित संतुष्‍टि करके ही सुख अनुभव करना।

Autistic gesture
स्वलीन इंगिति
अभ्यासगत पेशीय सिकुड़न या स्फुरण जैसी पेशीय स्वचलता, किंतु इसमें अपेक्षाकृत ज्यादा पेशियाँ शामिल रहती हैं। हावभाव या इंगिति को लाक्षणिक रूप से व्यक्‍ति की निजी इच्छा की अभिव्यक्‍ति मानने के कारण इसको स्वलीन इंगिति कहा गया है।

Auto shaping
स्वत: आकारीकरण
एक प्रायोगिक कक्ष में प्राचीन अनुबंधन पद्धति से पशु के व्यवहार का आकारीकरण।

Autoanalysis
आत्मविश्‍लेषण
अपने व्यवहार, अपनी योग्यताओं और अभिप्रेरणाओं आदि को खुद ही समझने का प्रयास। तकनीकी दृष्‍टि से यह शब्द मनोविश्लेषण का पर्याय नहीं है।

Autobiographical memory
आत्‍मकथात्‍मक स्मृति
स्वयं के जीवन में होने वाली घटनाओं या अन्य सूचनाओं की स्मृति।

Autocatalysis
स्वोत्प्रेरण
एन्जाइमों (पाचन क्रिया में सहायक एक प्रकार के उत्प्रेरक आंगिक यौगिक तत्व) द्वारा ऐसे पदार्थ उत्पन्न करने की प्रक्रिया जिससे उनकी अपनी ही क्रियाशीलता में वृद्धि होती है।


logo