logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Audience
श्रोता
श्रोताओं अथवा दर्शकों का एक समूह जो वक्‍ता अथवा प्रस्‍तोता के प्रति निष्‍क्रिया प्रतिक्रिया करता है।

Audience effect
श्रोता प्रभाव
अन्य व्‍याक्‍तियों की उपस्थिति का व्यक्‍ति के कार्य-निष्पादन पड़ने वाला प्रभाव।

Audio oscillator
श्रव्यता आवृत्‍ति दोलित्र
लगातार ध्वनि पैदा करने और मोटे तौर पर 20 और 20000 चक्र प्रति सेकंड के व्यापक श्रव्य परास के बीच की किसी भी बारंबारता से समायोजन कर सकने वाला बिजली का एक श्रवण उपकरण।

Audiogenic seizure
श्रवणजन्य ग्रसन
काफी समय तक बहुत तेज आवाज या बहुत ऊंची कंपन बारंबारता वाली ध्वनियां सुनते रहने से ऐच्छिक पेशियों में होने वाली ऐंठन।

Audiogram
श्रवणलेख, श्रव्‍यालेख
श्रव्यता के सामान्य परास में कुछ चुने हुए स्वराघातों पर व्यक्‍ति की श्रवण-तीक्ष्णता या श्रवण संवेदिता अथवा श्रवण की निरपेक्ष देहली का आलेखीय निरूपण।

Audiogravic illusion
ध्वनिस्थान-भ्रम
कोई आवाज किधर से आ रही है और कैसी है इसे पता लगाने में होने वाली त्रुटि जो हमारी शारीरिक स्थिति से संबंधित किसी भ्रम का सहज परिणाम होता है।

Audiogyral illusion
घूर्णनज ध्वनिस्थानभ्रम
आंखों पर पट्टी बांधकर चारों ओर घुमाए जाने पर आवाज की दशा और उसके गुण को पहचानने में गलती।

Audiometer
श्रव्यतामापी
विभिन्न तीव्रताओं और विभिन्न आवृत्‍तियों की ध्वनियों के लिए व्यक्‍ति की श्रवणतीक्ष्णता को मापने और मुख्यत: श्रवणदोष का पता लगाने वाला एक उपकरण।

Auditory acuity
श्रवण तीक्ष्णता
ध्वनि तरंगों की तीव्रता द्वारा मापी जाने वाली श्रवण संवेदनशीलता। प्राय: श्रवण देहली के पर्याय के रूप में प्रयुक्‍त शब्द।

Auditory aphasia
श्रव्य वाचाघात
बोले जाने वाले शब्दों आदि को सुनकर भी उन्हें समझ न सकने का दोष।


logo