logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Aristotle’s illusion
अरस्तू भ्रम
अरस्तू द्वारा पता लगाया गया एक स्पर्श भ्रम जिसमे हाथ की तर्जनी और मध्यमा में अटोई बांधकर यदि सिरे पर कोई चीज जैसे गोली आदि रखी जाये तो देखने पर लगेगा मानो दो गोलियां रखी हों।

Armchair psychology
पर्यंक मनोविज्ञान
प्रायोगिक या अन्‍य तथ्यमूलक आधारों से अलग सामान्‍य ज्ञान पर आधारित मनोवैज्ञानिक विचारधारा के लिए प्रयुक्‍त किया जाने वाला सामान्यत: अनादरसूचक शब्द।

Arousal
उद्दोलन
उत्तेजना का स्तर जिससे व्यक्‍ति उद्द्वेलित होता है। इसका प्रकट लक्षण है मस्तिष्क के विद्युतीय प्रवाह में सक्रियता, त्वचा की संवेदनशीलता और मांसपेशियों में तनाव।

Articulatory programme
उच्चारणात्‍मक प्रोग्राम
स्वरतंत्र की माँस पेशियों द्वारा निष्पादन को कार्यान्‍वित करने वाले निर्देशों का समुच्चय।

Artificial intelligence
कृत्रिम बुद्धि
संगणक (कम्‍प्‍यूटर) विज्ञान की वह शाखा जिसमें कम्‍प्‍यूटर से उन कार्यों का निष्पादन करने का प्रयत्न किया जाता है जिसे करने के लिए मनुष्य बुद्धि, समस्या समाधान अथवा अन्य प्रकार के साधनों का उपयोग करता है।

Ascendance
प्रभाविता
दूसरे लोगों या समूहों के व्यवहार को निर्धारित एवं प्रभावित करने की प्रवृत्‍ति।

Aspective analysis
पक्ष विश्‍लेषण
किसी विशेषक के उस पक्ष का पता लगाना जो किसी संस्कृति के अधिकांश लोगों में पाया जाता हो। उदाहरणार्थ साहस विशेषक अलग-अलग लोगों में अलग-अलग होता है फिर भी अधिकांश साहसी लोगों में पाए जाने वाले सामान्य गुण का पता लगाया जा सकता है।

Assimilation
आत्‍मसात्‍करण
पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत के अनुसार व्यक्‍ति अपने पर्यावरण की विशेषताओं का रूपांतरण इस भांति करता है, जिससे वे पूर्व स्थापित व्यवहार एवं विचारों से मेल खाएँ।

Assimilative illusion
आत्मसात्कारी भ्रम
किसी संदर्भ विशेष या दृश्य क्षेत्र के पास किसी और वस्तु की उपस्थिति या अपनी ही किसी अभिवृत्‍ति के कारण समान रूप से गलत सिद्ध करना।

Association neuron
संयोजी तंत्रिकाकोशिका
केंद्रीय तंत्रिकातंत्र की संवेदी और गतिक तंत्रिका-कोशिकाओं में संबंध स्थापित करने वाली तंत्रिकाकोशिकाएं जो मस्तिष्क में सबसे ज्यादा होती है।


logo