logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Apoplectiform seizures
रक्‍ताघाती ग्रह
रक्ताघात रोग के लक्षणों को लिए हुए शरीर की ऐच्छिक पेशियों में ऐंठन होने की स्थिति।

Apoplexy
रक्‍ताघात
मस्तिष्क की किसी धमनी के फट जाने से रक्‍त-स्राव होने या धमनी में रक्‍त के जम जाने आदि के कारण मस्तिष्क में अकस्मात हो जाने वाली खून की कमी से चेतना, संवेदन और ऐच्छिक क्रियाओं का सहसा घट जाना या नष्‍ट हो जाना।

Apparent movement
आभासी गति
एक प्रत्यक्षीकृत गति जिसमें किसी उद्दीपक की वास्तविक गति नहीं होती है।

Apparition
आकृति आभास
एक प्रकार की चाक्षुष विभ्रांति जिसमें व्यक्‍ति को भूत-प्रेत दिखाई पड़ते हैं; किसी प्राणी या पदार्थ का अकस्मात् और अप्रत्याश्ति रूप से प्रकट होना।

Apperception
समवबोधन
1. प्रत्यक्षण की वह अवस्था जिसे एकाग्र प्रत्यक्ष भी कहा जाता है और जिसमें अभीष्‍ट पदार्थ को सुस्पष्‍ट रूप से इंद्रियगम्य किया जाता है। 2. वह मानसिक प्रक्रिया जिसको किसी वस्तु के प्रत्‍यक्षण से प्रत्यक्ष किया जा सके।

Apperceptive agnosia
समवबोधक प्रत्यभिज्ञान-अक्षमता
वस्तु प्रत्यभिज्ञा अक्षमता का एक प्रकार जिसमें प्रात्यक्षिक वर्गों के लक्षणों को पहचानने में कठिनाई हो।

Apperceptive mass
समवबोधक संहति
मन में पहले से ही विद्यमान ऐसे विचार और ऐसे अनुभव जो नए-नए विचारों को ग्रहण करने और नए-नए पदार्थों का संरक्षण करने की प्रक्रिया पर अपना सक्रिय प्रभाव डाले।

Appersonation
परतादात्म्यभ्रांति
एक प्रकार की भ्रांति जिसमें व्यक्‍ति किसी दूसरे व्यक्‍ति विशेषत: किसी प्रतिष्ठित व्यक्‍ति के लक्षण, स्वभाव और प्रवृत्‍तियों आदि को आत्मसात कर ले।

Appet (appetence)
एषणा
मनुष्य को सुख, आनंद या संतोषप्रद, अनुक्रियाओं में लगाने वाली प्रेरक प्रवृत्‍तियाँ।

Appetite
क्षुधा, रुचि
1. शरीर की आंतरिक दशाओं से उत्पन्न अभिप्रेरक या प्रवृत्‍ति जो प्राय: बाह्य उद्दीपनों से प्रभावित तो होती हैं किंतु उस पर निर्भर नहीं होतीं। भूख, प्यास, काम वासना आदि ऐसी ही कुछ प्रमुख रुचियां हैं। 2. शरीर की आंतरिक दशाओं पर निर्भर ऐंद्रिय और भावात्मक मानसिक प्रक्रियाएं।


logo