logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)

Antidiuretic hormone (ADH)
मूत्ररोधी हार्मोन
एक अन्त:स्राव जो किडनी के माध्यम से पानी की कमी को नियंत्रित करता है।

Antisocial personality
समाजविरोधी व्यक्‍तित्व
एक प्रकार का व्यक्‍तित्व विकार जिसके लक्षण हैं जल्दी तैश में आना, अनुभवों से लाभ उठा सकने में असमर्थ और अनैतिक व्यवहार करना आदि।

Anxiety
दुश्‍चिंता
संभावित खतरे के प्रति आशंका की सामान्य अनुभूति।

Anxiety disorder
दुश्‍चिंता विकार
अवास्तविक, विवेकहीन भय अथवा अक्षम कर देने वाली तीव्र दुश्‍चिंता। डी.एस.एम. IV- टी.आर. निम्‍न प्रकार के दुश्‍चिंता विकार को मानता है: 1. विशिष्‍ट अथवा सामाजिक दुर्भीति विकार 2.भीषिका विकार 3. विवृत-स्थानन दुर्भीति 4. सामान्यीकृत दुश्‍चिंता विकार, 5.मनोग्रस्ति-बाध्यता विकार एवं पश्‍च आघातिक प्रतिबल विकार।

Anxiety neurosis
दुश्‍चिंता तंत्रिकाताप
तंत्रिकाताप का वह रूप जिसका प्रमुख लक्षण है विकृत और निर्मूल भय और आशंकांए जिनका कारण वास्तविक भी हो सकता है अथवा काल्‍पनिक भी।

Aphasia
वाचाघात
प्रमस्तिष्क की किसी क्षति के कारण भाषा-प्रतीकों को समझने और उन्हें व्यक्‍त करने की योग्यता का पूर्ण या आंशिक रूप से नष्‍ट होना।

Aphonia
वाक् स्तंभ
हिस्टीरिया या तीव्रसंवेग की स्थिति के कारण अथवा स्वरयंत्र (कंठनाल) में किसी विकार के कारण गले से आवाज न निकल पाना।

Aphthongia
पेशीवाचाघात
प्रमस्तिष्क के गति-संबंधी सहचारी क्षेत्रों में विकार आ जाने से पेशियों में, विशेषत: जीभ के ऐंठ जाने से, उपर्युक्‍त समन्वय न हो पाने के कारण शब्दोच्चारण न कर पाना।

Aplasia
अविकसन
अपूर्ण एवं सदोष विकास अथवा अपविकास।

Apopathetic behaviour
परप्रभावित व्यवहार
दूसरों की उपस्थिति में अपने व्यवहार को उनके अनुरूप बना लेना किंतु उन्हें अपने व्यवहार का लक्ष्य न बनाना।


logo