logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Viroid
विषाणुभ
पादप रोगजनकों का ऐसा वर्ग जिनमें एक संक्रामक, एलक रज्जु मुक्त आर.एन.ए. का असामान्य से कम अणुभार वाला अणु होता है ।

Virulant phage
उग्र विभोजी
वह विभोजी जो इतना समर्थ हो कि परपोषी (होस्ट) जीवाणु का लयन कर सके ।
दे. temperate phage

Virulence
उग्रता
संक्रमित करने की अत्यधिक क्षमता ।

Virus
विषाणु
प्रोटीन कोट से आवृत्त डी.एन.ए. या आर.ए.ए. के क्रोड रूपी अकोशिकीय तता अवसूक्ष्मदर्शीय संक्रमाक कण जो सुग्राही परजीवी कोशिका में प्रविष्ट होने पर अपने न्यूक्लीक अम्लों के निर्देशन में तथा परजीवी कोशिका के रासायनिक संश्लेषण तंत्र की सहायता से अपनी वृद्धि और प्रतिकृतियन करते हैं ।

Virus receptor
विषाणु ग्राही
कोशिका झिल्लीयों के वे स्थल, जिनसे विषाणु जुड़ते हैं । ऐसे स्थलों में न्यूरामिनिक अम्ल होता है ।

Vitamin
विटमिन
कार्बनिक अणु जिनकी सामान्य स्वास्थ्य तथा वृद्धि के लिए अत्यंत अल्प मात्रा में आवश्यकता होती है । इनका निर्माण उपापचयी पथ द्वारा नहीं होता, अतः इन्हें आहार के साथ लेना पड़ता है । इनका वर्गीकरण जल - विलेय (विटामिन सी तथा बी काम्लेक्स) और वसा विलेय (विटामिन ए.डी.ई तथा के) के रूप में किया गया ह ।

Vitelline layer
पीतकी परत
अधिकांशतः ग्लाइकोप्रोटीन से बी मोटी पारदर्शी परत जो कशेरूकियों तता अकशेरूकियों की अंड कोशइका की प्लाज्मा झिल्ली को घेरे रहती है । स्तनधारियों में इसे पारदर्शी अंडावरण कहते हैं ।

Vitelline membrane
पीतकी झिल्ली
निषेचित डिंब के चारों ओर बनने वाली रक्षात्मक झिल्ली जो अतिरिक्त शुक्राणुओं का प्रवेश रोकती है ।

Votage - gated ion channel
वोल्टता द्वारित आयन प्रणाल
कोशिका झिल्ली में वह प्रणाल जिसका खुलना झिल्ली विभव द्वारा नियंत्रित होता है ।


logo