logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Signal recognition particle (SRP)
संकेत अभिज्ञान कण (एस.आर.पी.)
छः विभिन्न प्रोटीन श्रृंखलाओं तथा एकल एफ.एस.एल.आर.एन.ए. अणु के जुड़ने से बनने वाली रचना ।

Silent alleles
विकल्पी
एलील जिसका कोई उत्पाद पहचानने में नहीं आता ।

Silent mutant
मौन उत्परिवर्ती
ऐसा उत्परिवर्ती जिसाक कोई स्पष्ट दृश्यप्ररूपी प्रबाव देखने में नहीं आता ।

Silent mutation
नीरव उत्परिवर्तन
लक्षण प्ररूपी स्तर पर अभिव्यक्त न होने वाला जीन उत्परिवर्तन ।

Simian virus 40
कपि विषाणु 40
डी.एन.ए. विषाणु जो संवर्धित नर- वानर कोशिकाओं को जल्दी संक्रमित करता है ।

Single inversion
एकल प्रतिलोमन
प्रतिलोमन जिसमें गुणसूत्र का केवल एक खण्ड उलट जाता है ।

Sister chromated exchange
सह अर्धसूत्र
विनिमय अर्धसूत्रण चतुष्क के दो सहजात अर्धगुणसूत्रों (क्रोमेटिडों) के बीच परस्पर आदान - प्रदान ।

Sister chromatid exchange
सह अर्धसूत्र विनिमय
अभिक्रिया जिसमें डी.एन.ए. के द्वैध का एक रज्जुक अपने पहले साथी को छोड़ देता है और दूसरे समजात द्वैध अणु से अपना पूरक रज्जुक लेकर उसके साथ जोड़ा बनाता है ।

Site
स्थल
किसी सिस्ट्रॉन (समपार) में वह स्थान जहां उत्परिवर्तन हो सकता है ।

Sodium ion channel
सोडियम आयन प्रणाल
विशिष्ट झिल्ली प्रोटीन के कारण बनने वाला निश्चित भौतिक विन्यास केवल जिसके ही माध्मय से संत्रिका ऊतकों में Na+ आयनों का झल्ली के पार तंत्रिकाक्षों में प्रवेश होता है ।


logo