logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sex conditioned character
लिंग प्रानुकूलित लक्षण
व्यक्ति के लैंगिक रूप (नर या मादा) से प्रभावित दृश्यप्ररूप । उदाहरम के लिए कुछ लिंग - प्रानुकूलित अलिंगसूत्री जीनों का व्यवहार नर जीवों में प्रबावी किन्तु मादाओं में अप्रभावी होता है । इसके अतिरिक्त समयुग्मकी मादा मे यह स्थिति कुछ सीमा (मात्रा में ) तक प्रकट हो सकती है । अनुष्य में गंजापन लिंग - प्रानुकूलित लक्षण का एक उदाहरण है ।

Sex determination
लिंग - निर्धारण
किसी जाति में वह प्रक्रिया जिससे नर या मादा बनते हैं । इधिकांश जातियों में इसका निर्धारण निषेचन के समय ही अण्डे को निषेचित करने वाले शुक्राणु के प्रकार से हो जाता है । वाई - धारक शुक्राणु के प्रकार से हो जाता है । वाई - धारक शुक्राणु से नर युग्मज और एक्स - धारक शुक्राणु से मादा युग्मज उत्पन्न होते हैं ।

Sex index
लिंग सूचक
ड्रोसीफिला में अलिंग सूत्रों के प्रत्येक सेट के हिसाब से एक्स - गुणसूत्रों की संख्या ।

Sex influenced character
लिंग प्रभावित लक्षण
(दे. Sex conditioned character)

Sex limited character
लिंग - सीमित लक्षण
केवल नर या मादा में ही प्रकट होने वाला दृश्यप्ररूप (फीनोटाइप) का कोई लक्षण ऐसा लिंग - सहलग्नता के कारण हो सकता है ।

Sex linkage
लिंग सहलग्नता
यूकेरियोट (सुकेनद्रक) जीवों के लैंगिक गुणसूत्रों में अन्य लक्षणों के जीनों का स्थित होना । एक्स और वाई क्रोमोसोमों के विभेदी (असमांग) या समांग (समजात) खण्डों में स्थिति के अनुसार ये जीन या तो आंशिक या तो आंशिक या पूर्मय़ रूप से लिंग - सहलग्नी होते हैं । आंशिक रूप से लिंग - सहलग्नी जीन, एक्स और वाई क्रोमोसोमों के समांग (समजात) खण्डों मे स्थित होते हैं और इस प्रकार विनिमय की क्रिया में एक से दूसरे लैगिक गुणसूत्र मे आ- जा सकते हैं ।

Sex linkage
लिंग सहलग्नता
दृश्यप्ररूपी लक्षण उत्पन्न करने वाले जीन के एक्स गुणसूत्र में स्थित होने से पाई जाने वाली विशेष प रकार की सहलग्नता । ये दृश्यप्ररूप प्रायः गौण लक्षणों से भिन्न होते हैं । इस स्थिति का यह फल होता है कि सम्बन्धध लक्षण केवल विणमुग्मकी लिंग के व्यष्टियों में ही प्रकट होता है ।

Sex linkage
लिंग सहलग्नता
लिंग गुणसूत्र में जीनों द्वारा प्रदर्शित वंशागति जो बहुधा एक्स गुणसूत्र में पाई जाती है ।

Sex ratio
लिंग -अनुपात (नर - मादा अनुपात)
किसी समष्टि में एक ही आयु के नर और मादा का सापेक्ष अनुपात ।

Sex reversal
लैंगिक विपर्यय (लिंग विपर्यय)
किसी प्राणी में लिंग परिवर्तन अर्थात् किसी नर का जीवन काल में किसी समय मादा हो जाना या इसके विपरीत मादा का नर हो जाना । यह प्रक्रिया अपने आप हो सकती है या फिर प्रयोगों या पर्यावरण द्वारा प्रेरित की जा सकती है ।


logo