logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sibling
सहोदर
एक ही जनकों (माता - पिता) से उत्पन्न सन्तति जैसे मानव में भाई भाई बहन बहन या बहन - भाई ।

Sibling caste
सहोदर जाति
वे दो जातियां जो संरचना की दृष्टि से तो लगभग समरूप लगती हैं कुन्तु जनन क्रिया की दृष्टि से पृथक्कृत होत है ।

Sibmating
सहोदर संगम
एक ही माता - पिता से उत्पन्न नर तथा मादा सन्तति में मैथुन ।

Sickle cell anemia
दात्री कोशइका अरक्तता
आनुवंशिक रूप से निर्धारित समयुग्मी स्थिति जिसमें एक अपसामान्य हीमोग्लोबिन उत्पन्न हो जाने के कारण लाल रूधिर कोशइकाएं हँसिया के आकार की हो जाती हैं और उनकी ऑक्सीजन अभिगमन क्षमता घट जाने तथा उनकी संख्या में कमी हो जाने के फलस्वरूप तीव्र अरक्तता हो जाती है ।

Sickle cell anemia
दात्री कोशिका विशेषक
सामान्य जीन तथा अपसामान्यि का वहन करने वाले व्यक्तियों मे देखी जाने वाली सुदम अवस्था । इन व्यक्तियों के रक्ताणु एच.बी.ए. तथा एच.बी.एस. दोनों प्रकार के हीमोग्लोबिन उत्पन्न करते हैं । ऐसे विषमयुग्मज स्वस्थ होते हैं और आक्सीजन सान्द्रण बहुत घट जाने की स्थिति में ही उनके रक्ताणु दात्राकार होने लगते हैं ।

Sigma factor
सिग्मा कारक
एस्केरीशिया कोलाई के आर.एन.ए. पॉलीमेरज की पॉलीपेप्टाइड उपइकाई । इस अणु की अपने आप में कोई उत्प्रेरक क्रिया नहीं होता किन्तु इससे इससे डीएनए अणुओं में विशिष्ट बंधन स्थल (बंधक) की पहचान हो जाती है । फलस्वरूप पॉलीपेप्टाइड संश्लेषण का आरम्भ होता है ।
जीवाणुगत आर.एन.ए. पॉलिमरेज़ की एक उपइकाई जो प्रोटीन संश्लेषण के लिए आबंधकारी स्थलों (संबर्धकों) को पहचानने में सहायक होती है ।

Signal recognition particle (SRP)
संकेत अभिज्ञान कण (एस.आर.पी.)
छः विभिन्न प्रोटीन श्रृंखलाओं तथा एकल एफ.एस.एल.आर.एन.ए. अणु के जुड़ने से बनने वाली रचना ।

Silent alleles
विकल्पी
एलील जिसका कोई उत्पाद पहचानने में नहीं आता ।

Silent mutant
मौन उत्परिवर्ती
ऐसा उत्परिवर्ती जिसाक कोई स्पष्ट दृश्यप्ररूपी प्रबाव देखने में नहीं आता ।

Silent mutation
नीरव उत्परिवर्तन
लक्षण प्ररूपी स्तर पर अभिव्यक्त न होने वाला जीन उत्परिवर्तन ।


logo