logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Secondaary cell culture
द्वितीयक कोशिका संवर्ध
कोशिका संवर्ध जो प्रारंभिक संवर्धों के अंतरण और अनुवर्ती गुणन से बनाए जाते हैं ।

Secondary immune response
द्वितीयक प्रतिरक्षी अनुक्रिया
विशेष प्रतिजन से दूसरे या परवर्ती मुकाबले के बाद होने वाली प्रतिरक्षी अनुक्रिया ।

Secondary non-disjunction
द्वितीयक अवियोजन
एक्स. एक्स.वाई. व्यष्टियों में लिंग गुणसूत्रों का अलग न होना जिसके फलस्वरूप उत्पन्न युग्मकों में या तो दो एक्स गुणसूत्र या एक एक्स. तथा एक वाई या फिर एक एक्स. अथवा एक वाई. गुणसूत्र होते हैं ।
समसूत्रण या अर्धसूत्रण के दौरान अर्धसूत्रों का विपरीत ध्रुवों की ओर न जा सकना ।

Secretory gene
स्रावी जीन
मनुष्य में एक प्रभावी अलिंगसूत्री जीन जिसके प्रभाव से लार तथा शरीर के अन्य तरलों में ए और बी रूधिर वर्ग एन्टीजेन के जल - घुलनशील रूपों का स्रवण होता है । I यानी ABO विस्थल से इसका कोई सम्बन्ध नहीं होता है ।

Secretory vesicle
स्रावी आशय
गॉल्जी झिल्ली तंत्र का एक आपरिवर्तित भाग जिसके भीतर स्रावी संश्लेषित प्रोटीन होते हैं ।

Segmental interchange
खण्ड विनिमय
दो समजात गुणसूत्रों के बीच् उनके खंडों का अपारस्परिक अथवा पारस्परिक आदान - प्रदान ।

Segregational ratio distortion
विसंयोजन अनुपात विरूपण
विषमयुग्मक युग्मकों में विकल्पियों के अनुपात का बिगड़ जाना । इस तरह की अव्यवस्था अर्धसूत्रण की अपसामान्यता से हो जाती है जिसके फलस्वरूप किसी Aa व्यष्टि से उत्पन्न Aa और Aa युग्मकों की संख्या बराबर नहीं होती ।

Selectable marker
वरणयोग्य चिह्नक
जीन जिसकी उपस्थिति को वृद्धि -विशिष्ट परिस्थितियों में कोशिकाओं के वरीयता - गुणन के लिए काम में लाया जा सकता है ।

Selection differential
वरण अवकल
सम्पूर्ण जनसंख्या (समष्टि) में मात्रात्मक लक्षण के औसत मान और अगली पीढ़ी के लिए जुने गए जनकों (माता-पिता) के औसत मान का अन्तर ।

Selection pressure
वरण दबाव
अनेक पीढ़ियों के लम्बे क्रम के दौरान किसी समष्टि की आनुवंशिक संरचना के बदलने में प्राकृतिक वरण की प्रभावशीलता ।


logo