logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Syngamy
युग्मक - संलयन
निषेचन के दौरान नर और मादा युग्मकों के मिलने पर दोनों केंद्रकों का संलयन, जिससे द्विगुणित युग्मज बन जाता है ।

Syngen
संगमोघ
1. प्रोटोजोआ आनुवंशिकी में वर्गीकरम की एक इकाई - वेराइटी का पर्याय ।
2. प्रजननतः पृथक्कृत समष्टि जो पक्ष्माभों में अनूठे पृष्ठ प्रतिजनों वाली विकालशील इकाई को निरूपित करती है ।

Synkaryon
युग्मज केंद्रक
वह परिणामी केंद्रक जो निषेचन के दौरान नर और मादा युग्मकों के केंद्रकों के संयोजन से बनता है । युग्मज केंद्रक में दो विभिन्न जीवों (अंतरजातीय, अंतरवंशीय और अंतरसंधीय भी) के संजीन हो सकते हैं । कायिक कोशिका संकरण से भी बने युग्मजकेंद्रक को विषम केंद्रक कहते हैं ।

Syntenic genes
संपट्टीय जीन
एक ही गुणसूत्र पर सहलग्न जीन ।

Synthetic lethal
1. संयोगात्मक घातक 2. संश्लिष्ट घातक
ऐसे जीन जिनके कुछ संयोजनों से उनके वाहकों पर साधारण या बिल्कुल प्रभाव नहीं पड़ता, किन्तु दूसरे संयोजनों का घातक प्रभाव पड़ता है । विनिमय की प्रक्रिया के फलस्वरूप सामान्यतः जीवनक्षम गुणसूत्र से घातक गुणसूत्र का निर्माण ।

Synthetic polyribonucleotide
संश्लिष्ट पॉलीराइबोन्यूक्लिओटाइड
टेम्पलेट के बिना बनाया गया आर.एन.ए. अणउ जो या तो एंजाइम क्रिया से या फिर प्रयोगशाला में रासायनिक संश्लेषण से बनाया जाता है ।

S phase
एस प्रावस्था
सुकेंद्रकी कोशिकाचक्र की अन्तरावस्था में वह विशिष्ट समय जब डी.एन.ए. का संश्लेषण होता है ।

S-unit (Svedberg unit)
स. इकाई (स्वेडबर्ग इकाई)
मापक इकाई की दर जिसके अनुसार कोई एक कण अपकेंद्रण क्षेत्र में नचे बैठता जाता है ।

Salivary gland chromosomes
लार ग्रंथि गुणसूत्र
डिप्टेरा के लारवा की लार ग्रंथि कोशिकाओं के अन्तरावस्था केन्द्रकों मे पाए जाने वाले पॉलीटीन गुणसूत्र । इन दैहिक गुणसूत्रों में युग्मन पूरी तरह होता है । इस तरह परिपक्व लार ग्रंथि गुणसूत्रों में दो समजात पॉलीटीन गुणसूत्र साथ - साथ जुड़े होते हैं ।

Sampling error
प्रतिचयन त्रुटि
नमूनों की सीमित संख्या के कारण समष्टि की वास्तविक स्थिति का प्रकट न होना।


logo