logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Point mutation
बिंदु उत्परिवर्तन
उत्परिवर्तन का एक प्रकार जिसमें एक न्यूक्लियोटाइड दूसरे न्यूक्लियोटाइड से विस्थापित हो जाता है । दे. non - sense mutation

Polar body
ध्रुवी काय
परिपक्वन के दौरान जंतु - अंडे में से अलग होने वाली सूक्ष्म कोशिकाओं में से एक जो ध्रुवीकाय निषेचण में भाग नहीं लेती ।

Polar granule
ध्रुवीय कणिका
कीट के अंडे के प्रश्च डिम्ब-द्रव्य में आर.एन.ए. बहुल कणिकाएँ ।

Polarity
ध्रुवता
कोशिका, कोशिकीय घटकों या महाअणुओं के अलग - अलग प्रक्षेत्रों में प्रक्रियात्मक अंतर ।

Poly (A)
बहु (ए.)
एक लंबा पॉलीएडीनिकिल अम्ल अनुक्रम, जो 3 सिरे पर सुकेंद्रिक एक-आर.एन.ए. से प्रत्यंकन के पश्चात् जुड़ता है ।

Poly A tails/tracts
बहु ए. पुच्छ
एम.-आर.एन.ए. के 3 सिरे प र ऐडेनीन का प्रारंभ में लंबा अनुक्रम जो अनुलेखन के बाद जुड़ता है ।

Polyadenylation
बहुऐडेनिलन
सुकेंद्रकी आर.ए.ए. के अनुलेखन के बाद इसके 3 सिरे पर पॉलिएलिनिक अम्ल का संकलन ।

Polycistronic mRNA
बहुसमपारी दूत आर.अन.ए.
कोड लेखन के क्षेत्रों वाला दूत आर.एन.ए. जो एक से अधिक जीनों को प्रदर्शित करता है ।

Polyclonal antibodies
बहुक्लोनी प्रतिपिंड
प्रतिरक्षी जो किसी विशएष प्रतिजन से प्रतिरक्षित कोशिकाओं से उत्पन्न प्रतिरक्षी के विभिन्न क्लोनों के व्युत्पन्न होते हैं ।ष ये प्रतिरक्षी उसी प्रतिजन के विभिन्न प्रतिजन - स्थलों से अभिक्रिया करते हैं ।

Polygenes
अनेक जीन
जीनों का ऐसा समूह जो मिलकर एक मात्रात्मक लक्षण का नियंत्रण करते हैं ।


logo