logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Plasmolysis
जीवद्रव्य कुंचन
बाहरी विलेय की उच्च सांद्रता के परिणामस्वरूप कोशिका का संकुचन ।

Plasmon
द्रव्यैकक
गुणसूत्र के अतिरिक्त सभी आनुवंशिक कारक ।

Plasmosome
प्लैसमोसोम
केन्द्रिका - (न्यूक्लीओलस) ।

Plastid
लवक
पादप कोशइका में वर्णक, स्टार्च और अन्य कोशइकीय उत्पादों के भंडारण के लिए संरचनाएँ ।

Plastone
संलवक
लवक (प्लासिटिड) का आनुवंशिक पदार्थ

Platelet derived growth factor
बिम्बाणु व्युत्पन्न वृद्धिकारक
रक्त पट्टिकाणुओं से व्युत्पन्न वृद्धि कारक ।

Plating
प्लेटिंग, प्लेटन
संवर्द्ध डिश में अर्धठोस माध्यम की सतह पर कोशिकाओं को फैलाने अथा उनके संरोपण / निवेशन की प्रक्रिया ।

Plating efficiency
प्लेटन दक्षता
कोशिकाओं का वह प्रतिशत जो कोशिका - संवर्धन आरंभ किए जाने पर निवह बनाने के लिए गुणित होता है ।

Playback experiment
प्रतिदर्शन प्रयोग
आर.एन.ए. से संकरित डी.एन.ए. की पुनःप्राप्ति जिससे पुनःसाहचर्य वाली अभिक्रिया की पुनरावृत्ति रूक जाती है ।

Pleiotropic gene
बहुप्रभावी जीन
वह जीन, जो समलक्षणी के एक से अधिक अभिलक्षणों को प्रभावित करता है ।


logo