logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Photosynthesis
प्रकाश - संश्लेषण
प्रक्रिया जिसमें प्रकाश और क्लोरपोफिल की उपस्थिति में कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल से कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण होता है ।

Pinocytosis
पायीकोशिकता
प्जाज़्मा झिल्ली द्वारा बनाई गई पुटिकाओं, के माध्यम से बाहरी द्रव विलयन का कोशिका मे अंतर्गरहण ।

Pitch
वर्तांक, पिच
सामान्य दोहरे डी.एन.ए. के दो कुंडलित घुमावों के बीच की दूरी ।

Plant cell
पादप कोशिका
पादपों के शरीर की संरचनात्मक एवं प्रकार्यात्मक इकाई । इस कोशिका के विशिष्ट घटकों में कोशिकाभित्ति, हरितलवक और रसधानियाँ प्रमुख होते हैं ।

Plasma (serum)
प्लाज़्मा
रक्त का तरल अंश जिसमें पानी में घुले हुए अनेक जैव और अजैव पदार्थ होते हैं ।

Plasma cells
प्रद्रव्य कोशिका
प्रतिरक्षी - स्रावी कोशिका जो - सीकाणु से परिवर्धित होती है ।

Plasma membrane
प्लाज़्मा झिल्ली
लिपिड तथा प्रोटीन युक्त वरणात्मक पारग्म्य झिल्ली जो कोशइका द्रव्य को इसके बाहरी परिवेश से पृथक् करत है ।

Plasmalemma
प्रद्रव्य कला
(दे. Plasma membrane)

Plasmid
प्लाज़्मिड
जीवाणु तथा कवकों में पाया जाने वाला गुणसूत्र-बाह्य स्वतः प्रतिकृत होने वाला द्विरज्जुकीय वर्तुल डी.एन.ए. अणु ।

Plasmodesmata
जीवद्रव्य तंतु
समीपवर्ती पादप कोशिकाओं को जोड़ने वाले कोशिकाद्रव्यी सेतु ।


logo