logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Phenotype
लक्षणप्ररूप
किसी जीव का बाहरी रूप या अन्य विशिष्टताएँ जो उसकी आनुवंशिक संरचना और पर्यावरण की पारस्परिक क्रिया से उत्पन्न होती हैं । तु. Genotype

Pheromones
फीरोमॉन
कीट - जानित रसायन जो उसी जाति के अन्यि कीटों के व्यवहार में परिवर्तन लाने केलिए उद्दीपन की तरह काम करते हैं ।

Philadelphia chromosome
फिलेडेल्फिया गुणसूत्र
ल्यूकीमियाग्रस्त कोशिकाओं में गुणसूत्र - 22 की लंबी भुजा का, गुणसूत्र - 9 की लंबी भुजा के सिले पर स्थानांतरण होने से बना अपसामान्य गुणसूत्र - 22 ।

Phloem
पोषवाह
चालनी अवयवों सहयोगी कोशिकाओं, रेशों और मृदूतक दीर्घीभूत कोशिकाओं से बना ऊतक जिसके द्वारा शर्कराएँ तथा अन्य कार्बनिक अणु पौधों में ऊपर - नीचे आते - जाते हैं ।

Phosphatase
फॉस्फेटेज
फॉस्फोरस - युक्त कार्बनिक यौगिकों से फॉस्फोरस को अलग करने वाला एन्ज़ाइम ।

Phosphodiester linkage
फॉस्फोडाइएस्टर बंध
न्यूक्लीक अम्ल में दो न्यूक्लिओटाइडों को परस्पर जोड़े रखने वाला आबंध । यह एक न्यूक्लिओटाइड के 3-औ.ए. समूह को दूसरे न्यूक्लिओटाइड के 5 पर स्थित फॉस्फेट समूह के साथ जोड़ देता है ।

Phosphorylation
फॉस्फोरिलन
किसी जैव अणु में फॉस्फेट समूह को जोड़ने की प्रक्रिया । यदि फॉस्फेट समूह ए.टी.पी. से प्राप्त हो तो उत्प्रेरक एन्जाइम काइनेज़ होता ह अन्यथा फॉस्फोरिलेज । अनेक प्रोटीनों की जैव - सक्रियता का नियमन फॉस्फोरिलन अथवा (इसके विपरीत) विफास्पोरिलन की प्रक्रिया के द्वारा होता है ।

Photo reactivation
प्रकाश पुनःसक्रियण
डी.एन.ए. के पुनःनिर्माण की क्रियाविधि जिसके अंतर्गत कोशिकाएँ जब 300 से 600 एन.एम.तरंगदैर्घ्य वाली प्रकाश किरमों के संपर्क में आती हैं तो पराबैंगनी विकिरण से बने पिरिमिडीन द्वितय (डाइमर) विदलित हो जाते हैं ।

Photoautotroph
प्रकाशस्वपोषी, फोटोआटोट्रॉफ
जीव जो प्रकाश से ऊर्जा प्राप्त करता है और कार्बन के एकमात्र स्रोत के रूप में कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करता है ।

Photolysis
प्रकाश अपघटन
प्रकाश संश्लेषण की प्रकाश अभिक्रिया द्वारा जल का रासायनिक भंजन ।


logo