logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Cell Biology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

PCR (polymerase chain reaction)
पी.सी.आर. (पॉलिमरेज़ श्रृंखला अभिक्रिया)
डी.एन.ए. / आर.एन.ए. प्रवर्धन की विधि जिसमें थर्मल साइक्लर नामक यंत्र द्वारा कीसी निर्दिष्ट न्यूक्लीक अम्ल खंड की लाखों - करोड़ों प्रतियाँ कुछ ही घंटों में प्राप्त की जा सकती हैं । इस अभिक्रिया में एक या दो ऑलिगोन्यूक्लिओटाइड उपक्रामक अणु तथा एक डी.एन.ए. पॉलिमरेज एन्ज़ाइम (टॉक पॉलिमरेज) भाग लेते हैं । 95C से अधिक ताप पर पहले लक्ष्य अनुक्रम से अधिक ताप पर पहले लक्ष्य अनुक्रम का विकृतन किया जाता ह । फिर इससे अलग हुए दोनों रज्जुकों के सिरों पर 50C से कम ताप पर उपक्रामक अणु युगलित किए जाते हैं । बिद मे 70C के मध्यवर्ती ताप पर टॉक पॉलिमरेज की सहायता से रज्जुकों के शेष अयुगलित भाग पर डी.एन.ए. का संश्लेषण किया जाता है । अभिक्रिया का यही चक्र नए संश्लेषित न्यूक्लीक अम्ल अणुओं पर बार- बार दोहराने से प्रवर्धि अणुओं की वांछित संख्या प्राप्त होती है ।

Pectin
पेक्टिन
गैलेक्टुरोनिक अम्ल के बहुलक । इनमें पैक्टिन, पैक्टिक अम्ल, पेल्टिनिक अम्ल तथा अन्य पेक्टिन यौगिक साम्मिलित होते हैं ।

Pedigree
वंशावली
वह आरेख जो पूर्वजों के इतिहास अथवा वंशवृत्त पंजी का दिग्दर्शन कराता है ।

Peptide bond
पेप्टाइड बंध
ऐमीनो अम्ल के ऐल्फा - ऐमीनों वर्ग के साथ दूसरे ऐमीनो अम्ल के कार्बोक्सिल वर्ग को जोड़ने वाला सहसंयोजी आबंध ।

Peptidoglycan
पेप्टीडोग्लाइकन
शर्करा और पेप्टाइड का अणु । यह विषय बहुलक प्रायः सभी यूबैक्टीरिया की कोशिका - भित्ति में पाया जाता हैः किंतु आर्किबैक्टीरिया की कोशिका भित्ति में नहीं पाया जाता । इसका मुख्य कार्य कोशिका - भित्ति को दृढ़ता प्रदान करना और कोशइका की आकृति बने रखना है ।

Peptone
पेप्टोन
आंशिक रूप से जल - अपघटित प्रोटीन ।

Pericentric inversion
परिकेंद्री प्रतिलोमन
तरागुणसूत्री संरचनात्मक परिवर्तन जिसमें सूत्रकेंद्र शामिल होता है उलटने वाले गुणसूत्र खण्ड में ।

Permeability
पारगम्यता
कोशिका कला से होकर विभिन्न प्रकार के अणुओं की आर पार जा सकने की क्षमता ।

Permease
पर्मिएज़
एन्ज़ाइम - समान प्रोटीनों का ऐसा समूह जो कोशिका द्रव्य-कला पर स्थित होता है र उससे होकर जाने वाले पोषक तत्वों के पारगमन की मध्यस्थता करता है ।

Peroxidase
परऑक्सीडेज़
हाइड्रोजन परऑक्साइड के अपचयन की सहायता से क्रियाधार का ऑक्सीकरण करने वाला एन्ज़ाइम ।


logo